बिलासपुरः बाहरी राज्यों से लॉकडाउन के दौरान बिलासपुर में आने वाले लोगों के बारे में डीसी राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिला में 3500 लोगों आ चुके हैं. यह लोग चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व अन्य राज्यों से आए हुए हैं. इन लोगों को होम क्वारंटाइन और संस्थागत क्वांरटाइन सेंटर्स में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की इन पर पूरी नजर है.
उपायुक्त ने कहा कि इन लोगों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है. गौरतलब है कि बाहरी राज्यों से आने वाले हर एक व्यक्ति को अब बॉर्डर एरिया पर ही संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा जा रहा है. वहीं, इन सेंटर्स में रखे गए लोगों के रहने और खाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की ओर से की गई है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.