हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC बिलासपुर ने घुमारवीं उपमंडल का किया दौरा, क्वारंटाईन केंद्र तथा अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा - थर्मल स्क्रीनिंग

डीसी ने वहीं पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए गए चिकित्सा केंद्र जहां पर बाहर से आ रहे वाहनों में सफर कर रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, उनसे भी जानकारियां ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

DC Bilaspur visited Ghumarwin subdivision
DC बिलासपुर ने घुमारवीं उपमंडल का किया दौ

By

Published : May 8, 2020, 8:26 AM IST

बिलासपुर: उपमंडल घुमारवीं में कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबंधों का उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जायजा लिया. उन्होंने घुमारवीं के दकडी चौक में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से लॉकडाउन के दौरान वाहनों से संबंधित एकत्रित की जा रही जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

डीसी ने वहीं पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए गए चिकित्सा केंद्र जहां पर बाहर से आ रहे वाहनों में सफर कर रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, उनसे भी जानकारियां ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने संत निरंकारी मिशन भवन घुमारवीं में स्थापित क्वारंटाईन केंद्र में रह रहे लोगों से बातचीत की तथा उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की.

DC बिलासपुर ने घुमारवीं उपमंडल में क्वारंटाइन केंद्रों का भी लिया जायजा

इस दौरान डीसी ने दधोल में निर्माणाधीन पुल के कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को निर्माण स्थल पर मजदूरों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला बिलासपुर की सीमा तरघेल में स्थापित पुलिस पोस्ट पर तैनात पुलिस उप अधीक्षक घुमारवीं से लॉकडाउन में आने जाने वाले वाहनों की संख्या व दर्ज की जानेवाली सूचनाओं की जानकारी ली. उन्होंने इस स्थान पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से अपनी थर्मल स्क्रीनिंग भी करवाई.

उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों पर लोगों को आवश्यक हिदायत देते हुए लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क को प्रयोग करने के तथा बार-बार हाथ धोने, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details