हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC ने बैठक कर अधिकारियों से ली फीडबैक, उपायुक्त कार्यालय में बुजुर्गों की सुविधा के लिए लगेगी लिफ्ट - हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का निपटारा

डीसी बिलासपुर ने जिला के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के जरिए आ रही शिकायतों का जल्द निपटारा करने के आदेश दिए. साथ ही डीसी बिलासपुर ने जिला में लंबित चल रही योजनाओं का भी ब्यौरा मांगा है.

dc bilaspur took meeting with administration

By

Published : Nov 4, 2019, 10:44 PM IST

बिलासपुरः उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन को लेकर बैठक की गई. आयोजित बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को समयबद्ध अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए हैं.

डीसी बिलासपुर ने कहा कि ख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का निपटारा सभी अधिकारी समय पर करना सुनिश्चित करें. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए गये. जिसके परिणाम स्वरुप दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है.

वीडियो.

बैठक में लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वृद्ध और अक्षम लोगों की सुरक्षा के लिए उपायुक्त कार्यालय भवन और साथ लगते का कंपलेक्स में जहां पर लोगों का अधिक आना जाना लगा रहता है. इसके साथ ही यहां पर लिफ्ट बनाने की संभावनाएं तलाशें ताकि अक्षम और वृद्ध जनों को इसकी सुविधा मिल सके.

डीसी बिलासपुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन सरकारी विभागों के भवनों का निर्माण हो चुका है और भूमि अभी तक विभाग के नाम पर स्थानांतरित नहीं हुई है. उनकी सूचना भी शीघ्र भेजें ताकि भूमि को विभाग के नाम पर हस्तांतरित करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा सके. इसके साथ ही बैठक में एम्स का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है और जनवरी 2020 तक आयुष ब्लॉक में ओपीडी शुरू करने के प्रयास के बारे में भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details