बिलासपुरः उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन को लेकर बैठक की गई. आयोजित बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को समयबद्ध अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए हैं.
डीसी बिलासपुर ने कहा कि ख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का निपटारा सभी अधिकारी समय पर करना सुनिश्चित करें. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए गये. जिसके परिणाम स्वरुप दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है.
बैठक में लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वृद्ध और अक्षम लोगों की सुरक्षा के लिए उपायुक्त कार्यालय भवन और साथ लगते का कंपलेक्स में जहां पर लोगों का अधिक आना जाना लगा रहता है. इसके साथ ही यहां पर लिफ्ट बनाने की संभावनाएं तलाशें ताकि अक्षम और वृद्ध जनों को इसकी सुविधा मिल सके.
डीसी बिलासपुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन सरकारी विभागों के भवनों का निर्माण हो चुका है और भूमि अभी तक विभाग के नाम पर स्थानांतरित नहीं हुई है. उनकी सूचना भी शीघ्र भेजें ताकि भूमि को विभाग के नाम पर हस्तांतरित करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा सके. इसके साथ ही बैठक में एम्स का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है और जनवरी 2020 तक आयुष ब्लॉक में ओपीडी शुरू करने के प्रयास के बारे में भी चर्चा की गई.