हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी बिलासपुर ने किरतपुर नेरचौक फोरलेन के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

बिलासपुर में बन रहे किरतपुर नेरचौक फोरलेन के निर्माण कार्यों का उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय जायजा लिया. इस मौके पर पंकज राय ने कहा कि इस फोरलेन के निर्माण के संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित डाबर कंपनी के इंजीनियर और अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे. (Kiratpur Nerchowk Fourlane )

BILASPUR NEWS
बिलासपुर

By

Published : Nov 23, 2022, 7:18 PM IST

बिलासपुर:उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने आज बुधवार को किरतपुर नेरचौक फोरलेन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने सुबह नौणी से लेकर गरामोड़ा-कैंची मोड़ तक बनी सड़क, टनल और पुलों का जायजा लिया. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित डाबर कंपनी के इंजीनियर और अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे. (Bilaspur four lane construction work )

उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समय के भीतर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष बल दिया है. पंकज राय ने कहा कि इस फोरलेन के निर्माण के संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें, इस फोरलेन के बनने से बिलासपुर की दूरी कैची मोड़ से मात्र 22 किलोमीटर होगी. (Kiratpur Nerchowk Fourlane )

पढ़ें-कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद शुरू, CWPRS पुणे की टीम करेगी जांच

बता दें, कुल 47 किलोमीटर के इस फोरलेन में छोटी-बड़ी 5 टनल और 22 मुख्य व 14 छोटे पुलों का निर्माण हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस फोरलेन में 48 छोटे बड़े पुलों का निर्माण होना है, जिसमें से अब तक 22 मुख्य पुल में से लगभग 16 पुल तैयार हो चुके हैं और 6 बड़े पुल निर्माणाधीन है. इसके अतिरिक्त 16 छोटे पुलो में से 14 पुल तैयार हो चुके हैं और बाकी दो पुल निर्माणाधीन है. इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी देवी राम, सीडीपीओ नरेंद्र कुमार सहित एनएचएआई व गाबर कम्पनी के अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details