बिलासपुर.डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में अनिश्चितकालीन के लिए लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद अब लोगों को आगामी आदेशों तक अपने घर पर ही रहना होगा.
स्वास्थ्य संबंधी, डेली नीडस, ब्रेड, दूध, फल, सब्जी, राशन की जरूरत होने पर ही घर से बाहर केवल एक व्यक्ति को ही निकलने की अनुमति होगी. कहीं भी भीड़ जमा होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. किसी भी प्रकार की परेशानी पर उपायुक्त कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1077, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 104 और पुलिस से संबंधित शिकायत पर तत्काल 112 नंबर पर डायल कर सकते हैं.
डीसी बिलासपुर ने कहा कि बिलासपुर जिला में 9 मार्च के बाद अभी तक विदेशों से 44 लोग लौटे हैं, जिनमें से 14 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और शेष की निगरानी की जा रही है. इनमें से आइसोलेशन वार्ड में रखे गए दो में से एक संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि दूसरे की मंगलवार तक आ जाएगी.
राजेश्वर गोयल ने कहा कि जिला में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. इसके तहत बिलासपुर अस्पताल में 20 बेड और घुमारवीं में 10 बेड हैं. इसके अलावा निगरानी के लिए अलग से भी उपयुक्त व्यवस्था की गई है, जिसके तहत सीएचसी मारकंड और घुमारवीं में पांच पांच और जिला के आयुर्वेद अस्पतालों में दो दो बेड की व्यवस्था है.
यही नहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के साथ ही शिवा इंजीनियरिंग कॉलेज, मिनर्वा सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के अलावा श्री नैना देवी जी में सराय, जिला के होटलों में भी बेड की उपयुक्त व्यवस्था को लेकर प्रशासन प्रयासरत है.
वहीं, 108 आपात सेवा भी उपलब्ध हैं और चौबीस घंटे सर्विस कर रही हैं. उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि लॉकडाउन में मंदिर, मस्जिद, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. यदि कहीं भी आदेशों का उल्लंघन हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता कर्फ्यू सफल रहा, उसी तरह इस महामारी से बचने के लिए लोगों को हरसंभव सहयोग करना होगा.