हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC बिलासपुर ने आयोजित किया प्रेस से मिलिए कार्यक्रम, जिला के विकासात्मक कार्यों का दिया ब्योरा - बुधवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम

डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल जिला के विकासात्मक कार्यों के बारे में बुधवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान अवगत करवाया. जिसमें एम्स, जलमग्न हुए मंदिर, जिला शिक्षा प्रणाली और बरसात के समय बेघर हुए करयालग गांव के लोगों को 13 लाख रुपये की सहायता राशि भी जारी की जाने की जानकारी दी.

dc bilaspur organised conference with media

By

Published : Nov 6, 2019, 6:01 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में बुधवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गोयल द्वारा की गई.

बता दें कि कार्यक्रम में उपायुक्त ने बिलासपुर जिला में प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों के बारे में अवगत करवाया. इसी के साथ उन्होंने जिला में शुरू की गई नई योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की.

वीडियो रिपोर्ट.

उपायुक्त ने जलमग्न हुए मंदिरों के बारे में बताया कि भाषा एवं संस्कृति निदेशालय को बतौर पत्र लिख दिया गया है. पानी के उतरने के बाद टीम मंदिरों के सर्वेक्षण के लिए यहां पर दौरा करेगी. साथ बीते दिनों भारी बरसात के कारण करयालग गांव में हुए नुकसान के पीड़ितों को भी 13 लाख की राशि जारी की जाएगी.

डीसी राजेश्वर गोयल ने कही कि जिला के शिक्षा व्यवस्था का जायजा स्ंवय आला अधिकारियों और अध्यापकों के साथ 1 माह में दो से तीन बैठक आयोजित कर लिया लेंगे और फॉरलेन का बाधित हुआ कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. साथ ही 2020 में बिलासपुर के कोठीपुरा में बन रहे एम्स में आयुष ऑपीडी शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details