हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्रि पर शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में मेले का आयोजन, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा - श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रि की तैयारी

22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. जो 30 मार्च तक चलेंगे. ऐसे में विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीसी बिलासपुर ने एक बैठक का आयोजन किया.

DC Bilaspur on Chaitra Navratri Fair in Shri Naina Devi temple
DC Bilaspur on Chaitra Navratri Fair in Shri Naina Devi temple

By

Published : Mar 1, 2023, 6:41 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 7:14 PM IST

चैत्र नवरात्रि पर शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में मेले का आयोजन.

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वहीं, तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज मंदिर में जिलाधीश बिलासपुर आबिद हुसैन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेला संबंधित अधिकारियों के साथ भी बैठक की. उन्होंने बैठक के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बता दें कि शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होने के साथ ही 22 मार्च से मेले की शुरूआत होगी. जो 30 मार्च तक चलेंगे. मेले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ज्यादातर श्रद्धालु बाहरी राज्यों से माता जी के दर्शनों के लिए पहुंते हैं. इस अवसर पर डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन ने कहा कि उन्होंने व्यापक विचार विमर्श के बाद 17 मुद्दे नोट किए हैं जिन पर आने वाले साल में कार्य पूर्ण रूप से किया जाएगा.

डीसी ने कहा कि उन्होंने आज श्री नैना देवी मंदिर की टॉयलेट व्यवस्था को जांचा जो संतोषजनक नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको बेहतर करने का कार्य किया जाएगा. डीसी ने कहा कि नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दी जा सके इस दिशा में काम किया जाएगा. चैत्र नवरात्रि के दौरान श्री नैना देवी क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांटा जाएगा. जिसमें प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. साथ ही सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

डीसी बिलासपुर ने एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल को मेला अधिकारी नियुक्त है, जबकि डीएसपी नैना देवी विक्रांत को पुलिस मेला अधिकारी बनाया इसके अलावा मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर को सहायक मेला अधिकारी और एसएचओ थाना कोट गौरव भारद्वाज को सहायक पुलिस अधिकारी नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि सभी विभाग मेला से पहले सभी प्रकार की तैयारियों को पूरा कर लें ताकि श्रद्धालुओं को मेला के दौरान किसी तरह की परेशानी न आए.

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पंजाब के समीपवर्ती क्षेत्र जिला रोपड़ के आनंदपुर साहब के अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी. ताकि ट्रैफिक व्यवस्था आनंदपुर साहब से लेकर नैना देवी तक मेला के दौरान सुचारू रूप से चल सके. साथ ही श्रद्धालुओं को भी परेशानी न हो. जिलाधीश बिलासपुर ने कहा कि मेला के दौरान समान उठाने वाले वाहनों में सवारियों को लाना मनाही रहेगी.

टेंपो ट्रैक्टर ट्राली यह सभी गाड़ियां कोला वाला टोबा से आगे नहीं आएगी और कोला वाला टोबा से श्रद्धालु बस के द्वारा श्री नैना देवी जी तक पहुंचेंगे. श्री नैना देवी में मेला के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं भी व्यापक रूप से उपलब्ध होंगी. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे. जिलाधीश बिलासपुर ने कहा कि लंगर चिन्हित जगह पर ही लगाने की अनुमति दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि लंगर कमेटी वालों को हिदायत दी जाएगी कि वह साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें और साफ सुथरा लंगर श्रद्धालुओं को परोसे इसके अलावा मंदिर न्यास के सदा व्रत लंगर में भी श्रद्धालुओं के लिए खानपान की व्यवस्था की जाएगी. इसमें सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन की व्यवस्था होगी. जिलाधीश ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे.

डीसी ने कहा कि भीड़ से बचने के लिए श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता के दर्शन के लिए भेजा जाएगा. जिलाधीश बिलासपुर ने कहा कि मेला के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में कड़ाह प्रसाद और नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा ढोल नगाड़े बैंड बाजे पर भी प्रतिबंध रहेगा.

ये भी पढ़ें:एक्साइज डिस्प्यूट्स के 50,000 मामलों को सेटल करने के लिए सरकार लाई वन टाइम रिलेक्सेशन स्कीम

Last Updated : Mar 1, 2023, 7:14 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details