बिलासपुरःहिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्रों के दौरान मंदिर में कड़ाह प्रसाद नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं पूजा-पाठ, हवन और यज्ञ करने की भी मनाही रहेगी, जबकि नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं कि सुविधा के लिए पैकिंग फूड की व्यवस्था की जाएगी. यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी.
उपायुक्त ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में नवरात्रों के दृष्टिगत उपायुक्त बिलासपुर ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. कोरोना के समय हो रहे इस नवरात्रि मेला में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा. इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
सुनिश्चित होगा एसओपी का पालन