बिलासपुरःकोरोना वायरस को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में सोमवार को डीसी राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपमंडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिसके तहत जिला में 104 कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं. यही नहीं घर-द्वार तक लोगों को जागरूक करने का बीड़ा अब जिले की 2222 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उठाएंगी. जो लोगों को स्वच्छता और कोरोना वायरस से डरने के बजाय सुरक्षित रहने का पाठ पढ़ाएंगी.