हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरेन्द्र कंवर होंगे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्यातिथि, DC बिलासपुर ने की समीक्षा बैठक - डीसी राजेश्वर गोयल

डीसी ऑफिस स्थित बचत भवन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2020 के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता डीसी राजेश्वर गोयल ने की. बैठक के दौरान राजेश्वर गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर होंगे.

DC bilaspur rajheswar goyal
DC bilaspur rajheswar goyal

By

Published : Aug 7, 2020, 4:35 PM IST

बिलासपुर:जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2020 के आयोजन से संबंधित प्रबन्धों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया. डीसी ऑफिस स्थित बचत भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता डीसी राजेश्वर गोयल ने की. बैठक के दौरान राजेश्वर गोयल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर के प्रागंण में किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर होंगे.

डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि मुख्य अतिथि सभा स्थल पर सुबह 11 बजे झंडा फहराएगें और पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी द्वारा आयोजित अन्य परेड की सलामी लेंगे. इस मौके पर राष्ट्र भक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना योद्धओं और जो लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं, उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा.

डीसी बिलासपुर ने बताया कि इससे पूर्व मुख्य अतिथि चंगर में शहीद स्मारक पर फूल माला अर्पित करेंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त संबंधित विभाग समय रहते अपनी तैयारी पूरी कर लें, जिससे कि समारोह के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो. बैठक में एसपी दिवाकर शर्मा, एडीएम विनय धीमान, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम रामेश्वर दास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

पढ़ें:बिजली-बस किराया बढ़ोतरी पर बोले सीएम, आर्थिकी को मजबूत करने के लिए गए कड़े फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details