हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर खुलने से पुजारी वर्ग व कारोबारी खुश, नैना देवी में दर्शन के लिए ई-रजिस्ट्रेशन जरूरी - हिमाचल में खुलेंगे मंदिर

शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर के क्षेत्र के लोगों और दुकानदारों को मंदिर खुलने से उम्मीद जगी है कि धीरे-धीरे उनकी जिंदगी पटरी पर लौटेगी और कारोबार फिर से गति पकड़ेगा. शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को ई-रजिस्ट्रेशन पास स्वीकृत करवाना अनिवार्य होगा.

bilaspur
bilaspur

By

Published : Sep 9, 2020, 5:14 PM IST

बिलासपुर: सरकार की ओर से हिमाचल में मंदिर खोलने के लिए जारी दिशा निर्देशों के बाद पुजारी वर्ग और स्थानीय दुकानदारों में खुशी का माहौल है. गुरुवार से हिमाचल में शक्तिपीठ और मंदिर खुलने जा रहे हैं, कारोबारियों ने लगभग छह महीनों से बंद पड़ी दुकानों की साफ सफाई शुरू कर दी है.

शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर के क्षेत्र के लोगों और दुकानदारों को मंदिर खुलने से उम्मीद जगी है कि धीरे-धीरे उनकी जिंदगी पटरी पर लौटेगी और कारोबार फिर से गति पकड़ेगा. शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को ई-रजिस्ट्रेशन पास स्वीकृत करवाना अनिवार्य होगा. बुधवार को शक्तिपीठ नैना देवी में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया.

वीडियो.

नैना देवी मंदिर के मुख्य द्वारों के पास और बाकी परिसर में भी टच फ्री सेनिटाइजर मशीनें लगाई गई है. इसके अलावा हाथ धोने के लिए भी टच फ्री सिस्टम लगाया गया है और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर हर तरह की व्यवस्था की जा रही है.

साथ ही श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं और मंदिर के गर्भगृह में मात्र एक मिनट के लिए ही श्रद्धालु रुक सकते हैं. साथ ही मंदिर में किसी प्रकार की पूजा, हवन, मुंडन, नहीं किया जाएगा.

वहीं, डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि हिमाचल में मंदिर खुलने को लेकर सभी मंदिरों के अध्यक्ष व अन्य विभागों के साथ बैठक करके व्यवस्था की समीक्षा की गई और सारी औपचारिकता पूरी कर ली गई हैं.

पढ़ें:कुल्लू में सस्ता राशन लेने वाले सरकारी कर्मचारियों से रिकवरी शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details