बिलासपुर: सरकार की ओर से हिमाचल में मंदिर खोलने के लिए जारी दिशा निर्देशों के बाद पुजारी वर्ग और स्थानीय दुकानदारों में खुशी का माहौल है. गुरुवार से हिमाचल में शक्तिपीठ और मंदिर खुलने जा रहे हैं, कारोबारियों ने लगभग छह महीनों से बंद पड़ी दुकानों की साफ सफाई शुरू कर दी है.
शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर के क्षेत्र के लोगों और दुकानदारों को मंदिर खुलने से उम्मीद जगी है कि धीरे-धीरे उनकी जिंदगी पटरी पर लौटेगी और कारोबार फिर से गति पकड़ेगा. शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को ई-रजिस्ट्रेशन पास स्वीकृत करवाना अनिवार्य होगा. बुधवार को शक्तिपीठ नैना देवी में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया.
नैना देवी मंदिर के मुख्य द्वारों के पास और बाकी परिसर में भी टच फ्री सेनिटाइजर मशीनें लगाई गई है. इसके अलावा हाथ धोने के लिए भी टच फ्री सिस्टम लगाया गया है और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर हर तरह की व्यवस्था की जा रही है.