बिलासपुर: इस बार 25 जनवरी को हिमाचल दिवस की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन इस वर्षगांठ का अधिक महत्वपूर्ण मानकर चल रहा है. इस बार जिला प्रशासन शिमला से प्रसारित होने वाला हिमाचल दिवस का राज्य स्तरी कार्यक्रम बिलासपुर में लाइव दिखाया जाएगा. डीसी रोहित जम्वाल ने बताया कि जिला में पांच बड़ी स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया गया है. जिनमें दो मुख्यालय, तीन घुमारवीं और झंडूता क्षेत्र में लगाई जाएंगी.
डीसी रोहित जम्वाल ने बताया कि इस संदर्भ में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है. 25 जनवरी को सुबह 10 बजे जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके बाद 11 बजे बड़ी स्क्रीन के माध्यम से शिमला में आयोजित होने वाला कार्यक्रम लाइव प्रसारित होगा.
11 बजे से दिखाया जाएगा लाइव प्रसारण
हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के अवसर पर 25 जनवरी को जिला स्तर पर और उपमंडल स्तर पर स्वर्ण जयंती समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. समारोह स्थल पर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और उसके बाद 11 बजे शिमला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन का सभी उपमण्डलों में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा.