हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 5 बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम - himachal day 2021 celebration bilaspur

हिमाचल दिवस की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर जिला बिलासपुर में पांच जगह पर शिमला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा. समारोह स्थल पर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और उसके बाद 11 बजे शिमला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन का सभी उपमण्डलों में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा.

DC bilaspur rohit jamwal
डीसी बिलासपुर रोहित जम्मवाल

By

Published : Jan 22, 2021, 7:13 PM IST

बिलासपुर: इस बार 25 जनवरी को हिमाचल दिवस की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन इस वर्षगांठ का अधिक महत्वपूर्ण मानकर चल रहा है. इस बार जिला प्रशासन शिमला से प्रसारित होने वाला हिमाचल दिवस का राज्य स्तरी कार्यक्रम बिलासपुर में लाइव दिखाया जाएगा. डीसी रोहित जम्वाल ने बताया कि जिला में पांच बड़ी स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया गया है. जिनमें दो मुख्यालय, तीन घुमारवीं और झंडूता क्षेत्र में लगाई जाएंगी.

डीसी रोहित जम्वाल ने बताया कि इस संदर्भ में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है. 25 जनवरी को सुबह 10 बजे जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके बाद 11 बजे बड़ी स्क्रीन के माध्यम से शिमला में आयोजित होने वाला कार्यक्रम लाइव प्रसारित होगा.

वीडियो.

11 बजे से दिखाया जाएगा लाइव प्रसारण

हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के अवसर पर 25 जनवरी को जिला स्तर पर और उपमंडल स्तर पर स्वर्ण जयंती समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. समारोह स्थल पर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और उसके बाद 11 बजे शिमला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन का सभी उपमण्डलों में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा.

कोविड नियमों का रखा जाएगा खास ख्याल

समारोह में कोविड-19 दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा. उचित सामाजिक दूरी बनाकर और फेस मास्क का प्रयोग करके बैठने का उचित प्रबंध किया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी. उन्होंने समस्त सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से भी आग्रह किया कि वे भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें.

बॉयज स्कूल बिलसपुर में होगा आयोजन

डीसी बिलासपुर ने बताया कि पहले की तरह इस वर्ष भी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र बिलासपुर के मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. उन्होंने समस्त अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सम्बंधित सौंपी गई जिम्मेवारियों को पूर्ण रूप से निभाने के दिशा. निर्देश दिए ताकि इस समारोह को गरिमापूर्वक ढंग से मनाया जा सके.

पढ़ें:UGC के नए रेगुलेशन से HPU इक्डोल को मिली बड़ी राहत, अब नहीं रहेगा मान्यता का चक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details