बिलासपुर: राज्य स्त्तरीय नलवाड़ी मेले की चारों सांस्कृतिक संध्याओं के कलाकार जिला प्रशासन ने फाइनल कर दिए हैं. इस बार मेले में हिमाचली व लोक गायकों को तरजीह दी गई है. डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि चारों सांस्कृतिक संध्याओं में स्टार कालाकारों को आमंत्रित किया गया है ताकि लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके. इस बार पंजाबी तड़के के साथ की बाॅलीवुड व अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को सुनने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि 20 मार्च को सूफी गायक बलबीर सूफी व इंडिया आईडल फेम कुमार सहिल लोगों का मनोरंजन करेंगे.
इस तरह से कार्यक्रम होंगे आयोजित
डीसी बिलासपुर ने बताया कि 21 मार्च को एचपी पुलिस का हारमनी ऑफ दी पाईनज के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इस दिन इंडियन आईडल फेम कृतिका तंवर, वायस ऑफ हिमालय कार्तिक शर्मा व मुस्कान ठाकुर अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगी. 22 मार्च को पंजाबी गायक गौरव कौंडल स्टार गायक होंगे.
12 बजे तक होगी अंतिम सांस्कृतिक संध्या
अंतिम सांस्कृति संध्या में तिब्बतियन इन्स्टिच्यूट ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स धर्मशाला के कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे और स्वारग बैंड इंडो वेस्टर्न फ्यूजन के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चारों सांस्कृति संध्याओं में नॉर्थ जोन कल्चर सोसायटी के कलाकार पंजाब का भांगड़ा व जदुआ, मध्यप्रदेश का बधाई व राजस्थान का चकरी प्रस्तुत करेंगे.