हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के 1 दिन के दौरे पर पहुंचे बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा

बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा बिलासपुर के एक दिन के दौरे पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं.

Dalailama in bilaspur

By

Published : Aug 24, 2019, 5:11 PM IST

बिलासपुर: बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा एक दिन के बिलासपुर दौरे पर पहुंच गए हैं. दलाईलामा शनिवार दोपहर 12 बजे लेक व्यू कैफे में पहुंचे. यहां जिलाधीश राजेश्वर गोयल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए कमांडो और पुलिस बल तैनात है.

बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने के लिए लोगों का तांता भी लगा हुआ है. जिलाधीश राजेश्वर गोयल ने बताया कि शनिवार को दलाईलामा बिलासपुर में ही रहेंगे. रविवार सुबह साढ़े 9 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.

बिलासपुर पहुंचे दलाईलामा

वहीं, बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा को लेकर उनके खाने के हर खाद्य पदार्थ की जांच फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर कर रहे हैं. बता दें कि दोपहर के खाने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक विशेष मोबाइल वैन यहां पर पहुंची. जिसने खाने की गुणवत्ता की जांच की.

इसके अलावा दलाईलामा की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस दल, अग्निशमन विभाग की टीम भी मुख्य रूप से मौजूद हैं. ये अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र के तहत सुरक्षा के हर मापदंड की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कामयाबी, डेंगू पर नियंत्रण पाने मे रहा सफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details