हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डाबर दयोथ सड़क मार्ग की हालत खस्ता, लोग परेशान - Bilaspur latest news

जिला मुख्यालय बिलासपुर से नम्होल होते हुए दयोथ तक जाने वाली सड़क की खस्ता हालत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन को कई बार सड़क की खस्ता हालत के बारे में बताया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई विभाग या प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग और प्रशासन जल्द इस सड़क मार्ग की हालत सुधारने के लिए कदम उठाए.

Road Problem in bilaspur
फोटो

By

Published : Apr 16, 2021, 7:55 PM IST

बिलासपुरः जिला मुख्यालय बिलासपुर से नम्होल होते हुए दयोथ तक जाने वाली सड़क की खस्ता हालत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर गहरे गड्ढों की वजह से वाहन चालक परेशान हैं. सड़क की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि लोगों का पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो गया है.

दुर्घटना होने का है अंदेशा

धूल उड़ने वाली धूल सड़क से गुजर रहे लोगों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है. इसके अलावा सड़क की खस्ता हालत के चलते गाड़ियों को भी नुकसान पहुंच रहा है. इस सड़क मार्ग पर दोपहिया वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. सड़क पर उड़ने वाली धूल और गड्ढों के चलते कोई भी दोपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो सकता है.

वीडियो.

समस्या का समाधान ना होने पर घेराव करने की दी चेतावनी

ग्रामीणों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन को कई बार सड़क की खस्ता हालत के बारे में बताया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई विभाग या प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क करीब 4 किलोमीटर तक खस्ता हालत में है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग और प्रशासन जल्द इस सड़क मार्ग की हालत सुधारने के लिए कदम उठाए. समस्या का समाधान ना होने पर विभाग और जिला प्रशासन का घेराव किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर सभी पंचायतों के लोग चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें:मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details