बिलासपुर: जिला बिलासपुर साइकलिंग संघ की अगुवाई में रविवार को कुंगरहटटी में जिला स्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 93 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस अवसर पर एनआर अस्पताल चांदपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज शर्मा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम में एनआर अस्पताल की डायरेक्टर पूजा पाल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की.
फिट इंडिया हिट इंडिया मुहिम के तहत प्रतियोगिता का आयोजन
मुख्यतिथि डॉ पंकज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि साइकलिंग जैसे साहसिक गतिविधियों से जहां शरीर स्वस्थ रहता है. वहीं, इससे प्रतिभागियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्ररेणा मिलती है. उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी. इस अवसर पर जिला साइकलिंग संघ के महासचिव विशाल जगोता ने कहा कि बिलासपुर में पहली बार सबके प्रयासों से 'फिट इंडिया हिट इंडिया' मुहिम के तहत जिला स्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल