बिलासपुर : पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में गत 15-16 जून की रात चीन द्वारा किए गए दुस्साहस के बाद से ही देशभर में चीन के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है. देशभर में लोग बड़े स्तर पर चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत सरकार ने देश की राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता और अखंडता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है.
सरकार द्वारा लिए चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय का देश भर में स्वागत हो रहा है. इस पर ईटीवी भारत ने सायबर एक्सपर्ट आसिफ चौधरी से बातचीत की. वहीं, उन लोगों से भी बात की जो टिकटॉक बनाते थे.
सायबर एक्सपर्ट आसिफ ने बताया कि फोन से अभी तक भी चीनी ऐप बंद नहीं हुए हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि इंडिया में जो टिकटॉक और चीनी ऐप के सर्वर को बंद नहीं किया गया. जिसके कारण वह फोन में अभी तक चल रहे हैं. आसिफ ने बताया कि जब तक भारत सरकार इन टिकटॉक और चीनी ऐप को सर्वर जो हमारे देश में है उसे बंद करना होगा. भारत सरकार को ऐसा करना चाहिए कि डायरेक्ट सर्वर पर प्रतिबंध लगा दिया जाए.