बिलासपुर: पांच सालों से अधिक समय से जिला अस्पताल बिलासपुर में खराब पड़ी सीटी स्कैन के कारण परेशानी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. बिलासपुर अस्पताल में अब पांच सालों बाद सीटी स्कैन की 3 करोड़ रूपये की मशीन स्थापित होने जा रही है.
वीरवार शाम टीम ने इस मशीन को स्थापित करने के लिए अस्पताल का विजिट भी किया है. अस्पताल प्रबंधन ने मशीन को लगाने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है. जानकारी देते हुए बिलासपुर एमएस डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि सोमवार से इस मशीन को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. 1 जुलाई से इस मशीन को शुरू करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा अस्पताल में मिल सके. मशीन के शुरू होने के बाद लोगों को अस्पताल में भारी भरकम फीस नहीं चुकानी पड़ेगी.
पांच से खराब थी पुरानी मशीन
बता दें कि लगभग पांच सालों से अधिक समय से जिला अस्पताल बिलासपुर में सिटी स्कैन की मशीन खराब पड़ी है. सीटी स्कैन मशीन को शुरू करवाने के लिए कई बार अस्पताल के बाहर प्रदर्शन भी हुए. कुछ संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अनशन पर बैठकर धरना भी दिया था.