हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, मरीजों को चुकाने होंगे कम दाम - नई हाईटेक सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध

बिलासपुर के लोगों को जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा मिलने जा रही है. पीपी मोड के तहत डायग्नोस्टिक कंपनी के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में जल्द ही नई हाईटेक सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी.

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर

By

Published : Nov 28, 2019, 11:49 AM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जल्द ही क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सीटी स्कैन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि पीपी मोड के तहत कष्णा डायग्नोस्टिक कंपनी के माध्यम से अस्पताल में नई हाईटेक सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार यह सुविधा क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 24 घंटे मिलनी शुरू होगी. वहीं, बाजार की तुलना में मरीजों को इसके बेहद कम दाम चुकाने पड़ेंगे. जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि बिलासपुर अस्पताल में पहले भी सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध थी. जिसे रेडियोलॉजिस्ट ऑप्रेट किया करते थे. जानकारी के अनुसार लंबे अर्से तक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की सेवाएं नहीं मिल पाती थीं. वहीं, मशीन उपलब्ध करवाने वाली कंपनी के साथ मेंटेनेंस चार्ज के रूप में सालाना 13 लाख 80 हजार रुपये से अधिक का एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंपनी को यह भुगतान नियमित रूप से नहीं किया. जिसके चलते मशीन खराब हो गई.

ये भी पढ़ें: डलहौजी की सड़कों पर आवारा पशुओं की 'मटरगश्ती', चालकों की नाक में दम

ऐसी स्थिति में लोगों को निजी अस्पतालों में सीटी स्कैन करवाने के लिए 5 से 7 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे थे. जिसके मध्यनजर बुधवार को सदर विधायक सुभाष ठाकुर की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठत के दौरान सीटी स्कैन मशीन की समस्या को दूर करने के लिए भी निर्णय लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details