हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री नैना देवी मंदिर में माता के जयकारों की गूंज, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - नवरात्र पूजन

शारदीय नवरात्रों के चलते श्री नैना देवी मंदिर में बुधवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशासन की तैयारियों के कारण दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी तरीके की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

श्री नैना देवी मंदिर

By

Published : Oct 2, 2019, 9:17 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रों के दौरान बुधवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नवरात्र पूजन के लिए मां के दरबार में उमड़ पड़ी. मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था. दोपहर तक श्रद्धालुओं की लाइन पांच नंबर सेक्टर तक पहुंच गई.

जिला प्रशासन और पुलिस की तैयारियों के कारण श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे जत्थों में मंदिर भेजा गया.

वीडियो

मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी संख्या में पहुंचने का सिलसिला जारी है. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. सुभाष गौतम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मंदिर परिसर की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार हमेशा से ही मंदिरों में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए अग्रसर रही है और नवरात्रों में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details