हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस लाइन में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, एसपी ने किया शुभारंभ - bilaspur latest news

बिलासपुर पुलिस लाइन में किकेट प्रतियोगिता का एसपी दिवाकर शर्मा ने शुभारंभ किया. एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि लंबे समय से सभी पुलिस कर्मचारी कोविड महामारी के चलते मानसिक तनाव में थे. ऐसे में पुलिस कर्मचारियों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए खेल एक सबसे अच्छा हथियार है.

Bilaspur SP Diwakar Sharma started cricket competition in police line
फोटो

By

Published : Feb 13, 2021, 4:17 PM IST

बिलासपुरःलंबे समय से कोविड महामारी के चलते मानसिक तनाव में रह रहे पुलिस कर्मचारियों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का शुभारंभ बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा ने किया है. शुभारंभ मैच में सदर पुलिस और घुमारवीं पुलिस थाना के कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच मुकाबला हुआ.

सदर थाना की टीम ने घुमारवीं थाना टीम को दी मात

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे यह मैच शुरू किया गया, जिसमें घुमारवीं थाना की टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. घुमारवीं थाना की टीम ने 15 ओवर में 109 रन बनाए, जिसके बाद सदर थाना की टीम ने 9 ओवर में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया और घुमारवीं थाना की टीम को हरा दिया. इस मैच में सबसे अधिक रन खिलाड़ी ललित कुमार ने 80 रन बनाए.

वीडियो

मानसिक तनाव को दूर करने के लिए खेल सबसे अच्छा हथियार

एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि लंबे समय से सभी पुलिस कर्मचारी कोविड महामारी के चलते मानसिक तनाव में थे. ऐसे में पुलिस कर्मचारियों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए खेल एक सबसे अच्छा हथियार है. एसपी ने बताया कि यह प्रतियोगिता लगभग 2 माह तक आयोजित करवाई जाएगी, जिसमें महिला पुलिस कर्मचारियों का भी मैच होगा. उन्होंने बताया कि क्रिकेट के साथ कब्बड्डी प्रतियोगिता भी करवाई जाएंगी.

उधर, घुमारवीं डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि मैच हर सप्ताह खेले जाएंगे. जिसके लिए पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारियां हैं.

ये भी पढ़ेंः- आउट ऑफ कंट्रोल होकर 400 फीट गहरे नाले में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details