हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गोविंद सागर झील किनारे दलदल में फंसी गाय, अग्निशमन कर्मचारियों ने बचाई जान - cow rescued in bilaspur

लोगों ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया कि गोविंद सागर झील के किनारे दलदल में एक गाय फंसी हुई है. सूचना मिलते ही अग्नि शमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गाय को दलदल से बड़ी मशक्त से बाहर निकाला.

cow rescued in Govind Sagar lake
गोविंद सागर झील के किनारे फंसी गाय को बचाया

By

Published : Apr 28, 2020, 11:25 PM IST

बिलासपुर: लुहणु मैदान में मंगलवार को अग्निशमन कर्मचारियों ने गोविंद सागर झील किनारे दलदल में धंसी गाय को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार लोगों ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया कि गोविंद सागर झील के किनारे दलदल में एक गाय फंसी हुई है. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गाय को दलदल से बड़ी मशक्त से बाहर निकाला.

गौरतलब है कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पिछले एक साल में बिलासपुर शहर के अलावा साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों के 13 बेसहारा पशुओं को दलदल, नालों से रेस्क्यू किया है. इन क्षेत्रों में बिलासपुर शहर का डियारा, धौलरा, लुहणु मैदान व चांदपुर शामिल हैं.

उधर, अग्निशमन अधिकारी सुभाष मिश्रा ने कहा कि उन्हें लोगों ने सूचना दी कि गोविंद सागर झील के किनारे दलदल में एक गाय धंसी हुई है. सूचना मिलते ही दमकल कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्त के बाद गाय को बाहर निकाला गया. सुभाष मिश्रा ने कहा कि गाय को उसकी मालकिन लीला देवी को सौंप दिया है.

उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने पर गोविंद सागर झील में पानी का स्तर भी कम होता जाता है. इससे झील किनारे दलदल बन जाता है. वहीं, पशुओं के पानी पीने के लिए आने पर ये पशु दलदल में फंस जाते हैं.

ये भी पढ़ें:मलेरिया से बचाव के लिए स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान- डॉ. प्रकाश दरोच

ABOUT THE AUTHOR

...view details