बिलासपुर: लुहणु मैदान में मंगलवार को अग्निशमन कर्मचारियों ने गोविंद सागर झील किनारे दलदल में धंसी गाय को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार लोगों ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया कि गोविंद सागर झील के किनारे दलदल में एक गाय फंसी हुई है. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गाय को दलदल से बड़ी मशक्त से बाहर निकाला.
गौरतलब है कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पिछले एक साल में बिलासपुर शहर के अलावा साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों के 13 बेसहारा पशुओं को दलदल, नालों से रेस्क्यू किया है. इन क्षेत्रों में बिलासपुर शहर का डियारा, धौलरा, लुहणु मैदान व चांदपुर शामिल हैं.