बिलासपुर: एम्स बिलासपुर में बुधवार से कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है और इसका पहला सत्र शुरू हो गया है. एम्स एमएस डॉ. अनुपमा शर्मा ने बताया कि यह सुविधा हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में योग्य लाभार्थियों को कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण सेवाओं को मजबूत करने में मददगार साबित होगी.
उन्होंने बताया कि एम्स बिलासपुर की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के समर्थन से प्रारंभ में टीकाकरण का सत्र सप्ताह में एक बार आयोजित किया जाएगा. एम्स एमएस डॉ. अनुपमा शर्मा ने बताया कि सत्र प्रत्येक बुधवार को केवल 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के योग्य लाभार्थियों के लिए आयोजित किया गया है.
दूसरी डोज 84 दिनों के बाद लगाई जाएगी
उन्होंने कहा कि पहला और दूसरा टीकाकरण की डोज यहां पर लगाई जाएगी. दूसरी टीकाकरण की डोज 84 दिनों के बाद लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सुबह 9: 30 बजे से दिन 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा और एक दिन में 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.