हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को हराना है! बिलासपुर एम्स में शुरू हुआ कोविड टीकाकरण

एम्स बिलासपुर में बुधवार से कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है और इसका पहला सत्र शुरू हो गया है. एम्स बिलासपुर की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के समर्थन से प्रारंभ में टीकाकरण का सत्र सप्ताह में एक बार आयोजित किया जाएगा. एम्स एमएस डॉ. अनुपमा शर्मा ने बताया कि सत्र प्रत्येक बुधवार को केवल 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के योग्य लाभार्थियों के लिए आयोजित किया गया है.

AIIMS Bilaspur news, एम्स बिलासपुर न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 2, 2021, 5:45 PM IST

बिलासपुर: एम्स बिलासपुर में बुधवार से कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है और इसका पहला सत्र शुरू हो गया है. एम्स एमएस डॉ. अनुपमा शर्मा ने बताया कि यह सुविधा हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में योग्य लाभार्थियों को कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण सेवाओं को मजबूत करने में मददगार साबित होगी.

उन्होंने बताया कि एम्स बिलासपुर की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के समर्थन से प्रारंभ में टीकाकरण का सत्र सप्ताह में एक बार आयोजित किया जाएगा. एम्स एमएस डॉ. अनुपमा शर्मा ने बताया कि सत्र प्रत्येक बुधवार को केवल 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के योग्य लाभार्थियों के लिए आयोजित किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

दूसरी डोज 84 दिनों के बाद लगाई जाएगी

उन्होंने कहा कि पहला और दूसरा टीकाकरण की डोज यहां पर लगाई जाएगी. दूसरी टीकाकरण की डोज 84 दिनों के बाद लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सुबह 9: 30 बजे से दिन 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा और एक दिन में 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का टीकाकरण महीने में एक बार

उन्होंने बताया कि भविष्य में संसाधनों की उपलब्धता के अनुसार सत्रों की आवृत्ति बढ़ाई जाएगी और एम्स बिलासपुर में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का भी टीकाकरण महीने में एक बार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना की लड़ाई में जो कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है वो अपने संस्थान और विभाग से फॉर्म पर मोहर लगवाकर टीका लगवा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि एम्स बिलासपुर के विशेषज्ञों द्वारा ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीकंसल्टेशन सेवाओं को सफलतापूर्वक शुरू करने के बाद, यह संस्थान कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के माध्यम से लोगों को सेवाएं प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें-एप्पल स्टेट हिमाचल के सेब पर ग्लोबल वार्मिंग का असर, शिफ्ट हो रही सेब की बेल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details