हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां, शिक्षा विभाग ने जेबीटी के 34 पदों के लिए बुलाए सैकड़ों अभ्यर्थी - Covid rules broken in JBT counseling at bilaspur

बिलासपुर में जेबीटी के 34 पदों की भर्ती के लिए आयोजित कांउसलिंग में बुधवार को अभ्यार्थियों की खूब भीड़ उमड़ आई. इससे वहां यातायात भी बाधित हो गया. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए भीड़ को शिक्षा विभाग कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर के बाहर एकत्रित किया गया. इस मामले में उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि कोविड नियमों के तहत यह काउंसलिंग की जा रही है.

Education Department h
फोटो

By

Published : Mar 3, 2021, 11:10 PM IST

बिलासपुर: शिक्षा विभाग की ओर से जिला बिलासपुर में जेबीटी के 34 पदों की भर्ती के लिए आयोजित काउंसलिंग में बुधवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ आई. सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी बिलासपुर पहुंच गए.

सैकड़ों अभ्यर्थियों का उमड़ा हूजुम

सुबह के समय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थियों का हूजुम उमड़ आया, जिससे वहां यातायात भी बाधित हो गया. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए भीड़ को शिक्षा विभाग कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर के बाहर एकत्रित किया गया. वहां काउंटर लगाकर अभ्यार्थियों की काउंसलिंग का कार्य पूरा करवाया गया.

वीडियो

बता दें कि चार दिवसीय काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष रूप शेड्यूल बनाया गया था, जिसके तहत प्रत्येक दिन दो सत्र रखे गए थे. इन सत्रों में करीब 100 अभ्यर्थी आने सुनिश्चित किए थे. बुधवार को श्री नैना देवी के अलावा मंडी, बिलासपुर व ऊना के अभ्यर्थियों की इतनी भीड़ उमड़ आई, जिसके बारे में विभाग के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी.

पुलिस की मदद से व्यवस्थित तरीके से करवाई जा रही काउंसलिंग

वहीं, शिक्षा विभाग के अधीक्षक ग्रेड-1 धर्मानंद ने बताया कि जिला बिलासपुर में जेबीटी के 34 पदों की भर्ती के लिए काउंसलिंग हो रही है. यह पद बैच वाइज भरे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के लिए विभाग द्वारा बकायदा शेड्यूल बनाया गया है, जिसके तहत रोजाना 100-100 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. बुधवार को अचानक यहां भीड़ उमड़ आई. जिसका अंदाजा नहीं था. फिर भी पुलिस की मदद से व्यवस्थित तरीके से काउंसलिंग कार्य करवाया जा रहा है.

इस मामले में उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि कोविड नियमों के तहत यह काउंसलिंग की जा रही है.

ये भी पढे़ंः-7 मार्च को सोलन आएंगे सीएम जयराम, जनसभा को करेंगे सम्बोधित : सैजल

ABOUT THE AUTHOR

...view details