बिलासपुर: शिक्षा विभाग की ओर से जिला बिलासपुर में जेबीटी के 34 पदों की भर्ती के लिए आयोजित काउंसलिंग में बुधवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ आई. सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी बिलासपुर पहुंच गए.
सैकड़ों अभ्यर्थियों का उमड़ा हूजुम
सुबह के समय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थियों का हूजुम उमड़ आया, जिससे वहां यातायात भी बाधित हो गया. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए भीड़ को शिक्षा विभाग कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर के बाहर एकत्रित किया गया. वहां काउंटर लगाकर अभ्यार्थियों की काउंसलिंग का कार्य पूरा करवाया गया.
बता दें कि चार दिवसीय काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष रूप शेड्यूल बनाया गया था, जिसके तहत प्रत्येक दिन दो सत्र रखे गए थे. इन सत्रों में करीब 100 अभ्यर्थी आने सुनिश्चित किए थे. बुधवार को श्री नैना देवी के अलावा मंडी, बिलासपुर व ऊना के अभ्यर्थियों की इतनी भीड़ उमड़ आई, जिसके बारे में विभाग के पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी.