हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व पार्षद राकेश चोपड़ा का हार के बाद वीडियो वायरल, मंत्री राजेंद्र गर्ग पर लगाए साजिश के आरोप - bilaspur news

घुमारवीं के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत नगर परिषद के चुनाव में हराया गया. नगर पंचायत चुनाव के मतदान के नतीजे घोषित होने के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान राकेश चोपड़ा ने स्थानीय विधायक व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है.

राकेश चोपड़ा राजेंद्र गर्ग
Rakesh Chopra Rajender Garg

By

Published : Jan 18, 2021, 9:00 PM IST

घुमारवीं/बिलासपुर: रविवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के नतीजे घोषित हुए, तो नगर परिषद घुमारवीं के पूर्व अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने स्थानीय विधायक व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग व उनके नजदीकी कार्यकर्ताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाया. राकेश चोपड़ा नगर परिषद घुमारवीं के चुनाव में उनके खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए खुले मंच से मंत्री और उनके करीबियों का नाम लेते हुए नजर आए. इस पूरी घटना का वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चुनाव में उनके खिलाफ हई साजिश

राकेश चोपड़ा ने लुहारवीं पंचायत में उपप्रधान पम्मी की जीत के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. राकेश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत नगर परिषद के चुनाव में हराया गया. उन्होंने लुहारवीं पंचायत के लोगों से कहा कि अगर उनके साथ किसी तरह का भेदभाव होता है, तो वह सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे.

वीडियो.

भाजपा में फूट की चिंगारी

राकेश चोपड़ा के वायरल वीडियो से भाजपा में फूट की चिंगारी नजर आने लगी है. इसके परिणाम क्या होंगे यह तो भविष्य में पता लगेगा, लेकिन राकेश चोपड़ा ने जिस तरह से खुलेआम नाम लेकर खुद से साथ नगर परिषद चुनावों में विश्वासघात बताया, उससे कांग्रेस को संजीवनी मिल गई है.

मंत्री राजेंद्र गर्ग के लिए किया था चुवान प्रचार

बता दें कि राकेश चोपड़ा मंत्री राजेंद्र गर्ग के लिए चुनावों में वोट मांगते नजर आए थे और उन्होंने वीडियो में कहा कि उन्होंने विधायक को इस मुकाम तक पहुंचाने में बहुत योगदान दिया था. इससे पहले राकेश चोपड़ा एक बार निर्दलीय एमएलए का चुनाव भी लड़ चुके हैं. उस चुनाव में उन्हें लगभग छह हजार के करीब वोट भी पड़े थे. अब राकेश चोपड़ा अगला कदम क्या उठाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.

कांग्रेस-बीजेपी की ओर से नहीं आया कोई बयान

हालांकि कांग्रेस और बीजेपी की दोनों की ही तरफ से अभी तक इस वीडियो को लेकर कोई बयान नहीं आया है. राकेश चोपड़ा हालांकि इस बार नगर परिषद पार्षद का चुनाव हार गए, लेकिन उनकी बेटी निर्दलीय चुनाव जीत कर आई है. वहीं, पूर्व बीजेपी पार्षद राकेश चोपड़ा ने पिछली बार कांग्रेस के चार पार्षदों के होते हुए भी नगर परिषद अध्यक्ष का पद हासिल किया था.

पढ़ें:बिलासपुरः 22 साल की लॉ स्टूडेंट जागृति बनीं खारसी पंचायत की प्रधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details