घुमारवीं/बिलासपुर: रविवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के नतीजे घोषित हुए, तो नगर परिषद घुमारवीं के पूर्व अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने स्थानीय विधायक व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग व उनके नजदीकी कार्यकर्ताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाया. राकेश चोपड़ा नगर परिषद घुमारवीं के चुनाव में उनके खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए खुले मंच से मंत्री और उनके करीबियों का नाम लेते हुए नजर आए. इस पूरी घटना का वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चुनाव में उनके खिलाफ हई साजिश
राकेश चोपड़ा ने लुहारवीं पंचायत में उपप्रधान पम्मी की जीत के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. राकेश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत नगर परिषद के चुनाव में हराया गया. उन्होंने लुहारवीं पंचायत के लोगों से कहा कि अगर उनके साथ किसी तरह का भेदभाव होता है, तो वह सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे.
भाजपा में फूट की चिंगारी
राकेश चोपड़ा के वायरल वीडियो से भाजपा में फूट की चिंगारी नजर आने लगी है. इसके परिणाम क्या होंगे यह तो भविष्य में पता लगेगा, लेकिन राकेश चोपड़ा ने जिस तरह से खुलेआम नाम लेकर खुद से साथ नगर परिषद चुनावों में विश्वासघात बताया, उससे कांग्रेस को संजीवनी मिल गई है.