हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री नैना देवी में बीजेपी ने सम्मानित किए कोरोना वॉरियर्स - कोरोना योद्धाओं का सम्मान

कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के बीजेपी के अभियान को प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने श्री नैना देवी से शुरू किया. कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के वाले इस अभियान के पहले चरण में पुलिस कर्मियों भी सम्मानित किया जा चुका है. यह अभियान प्रदेश में जारी रहेगा.

bjp leader randheer sharma
श्री नैना देवी में रणधीर शर्मा ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित किया

By

Published : May 6, 2020, 7:50 PM IST

Updated : May 7, 2020, 9:14 AM IST

बिलासपुरः विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी से बीजेपी का कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का अभियान शुरू किया गया. इस दौरान श्री नैना देवी क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी और आशा वर्करों को भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रदेश रणधीर शर्मा ने सम्मानित किया.

वहीं, इस मौके पर पर फूलों की वर्षा कर भाजपा के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने इन योद्धाओं का व्यापक सम्मान किया और इस महामारी के कार्यकाल में डटकर लोगों की सेवा करने का आव्हान किया.

रणधीर शर्मा ने कहा कि हमारे लिए यह योद्धा पूरा दिन रात डटे हुए हैं, जिससे बीमार लोगों की जिंदगी बचाई जा सके. हम सबको इनका सम्मान करना चाहिए, ताकि इनकी हौसला बढ़ सके.

वीडियो

इससे पहले बीजेपी ने पुलिसकर्मियों को सेनिटाइजर और मास्क बांटकर अभियान की शुरुआत की थी और अब दूसरे चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करके श्री नैना देवी से अभियान की शुरुआत की है.

इस अवसर पर रणधीर शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिनमें सुषमा देवी, चंपा, बबली, मीरा देवी, राजो देवी सुनीता शामिल रही.

पढ़ेंःआसमान से देखें छोटी काशी का अद्भुत नजारा

Last Updated : May 7, 2020, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details