बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में होने वाले मेले उत्सव न सिर्फ यहां की समृद्ध परंपरा के परिचायक होते हैं, बल्कि हजारों परिवारों की रोजी रोटी का सीधे तौर पर जरिया भी होते हैं. इस बार कोरोना के कहर से असंख्य व्यापारियों की रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
भारत सरकार की कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए जारी एडवाइजरी का सभी प्रदेश सरकारें पालन कर रही हैं. इस कारण प्रदेश में होने वाले सभी मेलों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है. यह आदेश उस समय पारित हुए हैं जब बिलासपुर के प्राचीन नलवाड़ी मेले का आगाज होने वाला था और यह आदेश आ गए. इसके चलते बिलासपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के मेले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गए.
वहीं, बिलासपुर में अधिकांश व्यापारी पहुंच गए थे, जिसमें कई दुकानदार, मनोरंजन और झूले आदि वाले शामिल हैं. कईयों ने तो अपना तामझाम भी स्थापित कर लिया है, लेकिन अब वे मायूस होकर धीरे-धीरे अपने सामान को उतारकर कई वापस हो रहे हैं.