हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 18 से 45 साल के बीच 2 लाख लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, तैयारियां शुरू

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी किए हैं.बिलासपुर जिला में 18 से 45 साल तक के 2 लाख लोगों को 1 मई से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग डाटा इकट्ठा कर मंडी स्थित जोनल अस्पताल को भेजेगा, ताकि टीकाकरण से पहले पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो सके.

By

Published : Apr 21, 2021, 8:29 PM IST

Corona vaccine to be given to 2 lakh people
फोटो.

बिलासपुर:देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी किए हैं. इसी को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

18 से 45 साल तक के लोगों को लगेगी वैक्सीन

बिलासपुर जिला में 18 से 45 साल तक के 2 लाख लोगों को 1 मई से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग डाटा इकट्ठा कर मंडी स्थित जोनल अस्पताल को भेजेगा, ताकि टीकाकरण से पहले पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो सके.

वीडियो.

75 प्रतिशत लोगों को हुआ टीकाकरण

बिलासपुर जिला में टीकाकरण अभियान अभी तक सही दिशा में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने 45 साल से अधिक आयु के 75 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण अभियान से जोड़ दिया है, जबकि आने वाले 10 दिनों में 25 प्रतिशत का टारगेट पूरा कर शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया जाएगा.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर परविंद्र सिंह ने कहा कि 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के करीब 2 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा जो कि जिला के सभी सब हेल्थ सेंटर, हेल्थ सेंटर, पीएचसी, सीएचसी व जोनल अस्पताल में लगेगा और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस अभियान में युवा भी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे.

जिला में अभी 526 एक्टिव केस

डॉक्टर परविंद्र ने बताया कि जिला में अभी 526 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 460 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि 66 मरीज डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में एडमिट हैं. वहीं, होम आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीमीटर दिए गए हैं, जिससे कोरोना मरीज रोजाना अपना ऑक्सीजन लेवल व बॉडी टेंपरेचर की जानकारी हेल्थ वर्कर्स को भेजता है. इसके साथ ही हेल्थ वर्कर्स समय-समय पर होम आइसोलेटेड लोगों को दवाइयां मुहैया करवा कर उन्हें किन किन बातों का ध्यान रखना है इसकी भी जानकरी देते हैं.

ये भी पढ़ें:लाहौल-स्पीति के सिस्सू में बनेगा देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details