बिलासपुर: जिला अस्पताल बिलासपुर में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल ने इसकी शुरूआत की. सर्वप्रथम डीसी सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना और उसके बाद टीकाकरण अभियान शुरू हुआ.
जिला अस्पताल बिलासपुर में सबसे पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने टीका लगावाया. इसके बाद एकाएक चयनित स्वास्थ्य कर्मीयों ने टीकाकरण में भाग लिया.
जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला में कोरोना वैक्सीन के घुमारवीं और बिलासपुर केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन दो स्थानों में 180 कर्मियों को चिन्हित किया गया. यह प्रक्रिया शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी. जिसमें आज स्वास्थ्य विभाग ने 200 कर्मचारियों सहित अधिकारियों को चिहिन्त किया गया.
टीकाकरण अभियान से डर रहे लोग
बिलासपुर जिला अस्पताल की बात करें तो यहां पर चिकित्सा अधीक्षक से लेकर एसएमओ डाॅ. सतीश ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगावाया. अधिकारियों का कहना है कि कुछ कर्मचारी इस टीकाकरण अभियान में आने से डर रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह साफ किया है कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है. कर्मचारियों के साथ अधिकारी भी टीकाकरण अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा कर टीका लगवा रहे हैं.