बिलासपुर: देश सहित हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. ऐसे में बिलासपुर जिला में इस अभियान की शुरूआत उपायुक्त रोहित जम्वाल ने की. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जिला के दो केंद्रों में 176 कर्मियों को टीका लगाने का टारगेट निर्धारित किया था, लेकिन इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मी आगे आने से डर रहे हैं.
पूरे दिन में मात्र 19 लोगों का ही टीकाकरण
हैरान करने की बात है कि जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल में 100 स्वास्थ्य कर्मचारियों का चयन किया गया था, लेकिन पूरे दिन में मात्र 19 लोगों का ही टीकाकरण हुआ. इस अभियान में सिर्फ 19 लोग ही आगे आए है, हालांकि यह टीकाकरण अनिवार्य नहीं है. अगर कोई लगाना नहीं चाहता है तो विभाग उसके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता है, लेकिन फ्रंट लाइन में कार्य करने वाले अधिकारी सहित कर्मचारी स्वयं ही इस टीकाकरण अभियान से पीछे हटते हुए नजर आ रहे हैं.
बिलासपुर में 100 कर्मचारियों का हुआ था चयन
बिलासपुर एमओएच डाॅ. परविंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को बिलासपुर मुख्यालय में 100 और घुमारवीं में 76 कर्मचारियों का चयन किया गया था. इन सभी कर्मचारियों को बीते शुक्रवार को ही फोन पर मैसेज भी आ गया था, लेकिन कर्मचारी कम पहुंच रहे हैं. हालांकि विभाग ने शुरुआती चरण में ही लोगों और कर्मचारियों को जागरूक करना शुरू कर दिया था. लेकिन यह टीकाकरण अनिवार्य नहीं है, अगर कोई नहीं लगाना चाहता है तो विभाग उनके साथ जबदस्ती नहीं कर सकता है.
घुमारवीं मे अधिक टीकाकरण हुआ
डाॅ. परविंद्र सिंह ने बताया कि बिलासपुर मुख्यालय से ज्यादा घुमारवीं मे अधिक टीकाकरण हुआ है. घुमारवीं में 88 कर्मियों को टीका लगा है. वहीं, यह सभी स्वस्थ्य है, ऑब्जर्वेशन में किसी भी कर्मचारी को कोई भी दिक्कत नहीं हुई है. कुल मिलाकर बिलासपुर व घुमारवीं में 106 लोगों का टीकाकरण हुआ है. उन्होंने कहा कि विभाग सभी को जागरूक कर रहा है. इस अभियान हर कर्मचारी व अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.
ये भी पढे़ं-बिलासपुर: स्वास्थ्य कर्मी अनंत राम को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका