बिलासपुर:बिलासपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग का चौथा अभियान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू नहीं हो पाया है. पहली मई से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चौथा टीकाकरण अभियान शुरू किया जाना था. जिसमें की 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों को टीका लगाया जाना था. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए जारी पोर्टल में लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजीकरण भी किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग जारी करेगा अगली तारीख
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब टीकाकरण की अगली तारीख जारी की जाएगी. फिर उस तारीख के तहत ही उक्त लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला में कोविड-19 टीकाकरण के तहत अब तक करीब एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-हमीरपुर जिले में होम आइसोलेशन में 90% कोरोना संक्रमित, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 39 मरीज
सरकारी अस्पतालों में कोरोना टीका निःशुल्क