हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC के ट्राइस वार्ड में कोरोना संदिग्ध की मौत, बिलासपुर में क्वारंटाइन था शख्स - Traies Ward of IGMC

आईजीएमसी के ट्राइस वार्ड में एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई है. उक्त शख्स को शुक्रवार को ही बिलासपुर से गंभीर हालत में आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया था. शुक्रवार देर रात व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Corona suspect
बिलासपुर के कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की आईडीएमसी में मौत.

By

Published : Jun 6, 2020, 10:11 AM IST

शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल और शिक्षण संस्थान आईजीएमसी के ट्राइस वार्ड में एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई है. उक्त शख्स को शुक्रवार को ही बिलासपुर से गंभीर हालत में आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया था.

जानकारी के मुताबिक व्यक्ति को अस्पताल के ट्राइस वार्ड में भर्ती किया गया था. इसी बीच शुक्रवार देर रात व्यक्ति ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया. व्यक्ति की उम्र 42 साल थी, उनको शुक्रवार करीब दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर बिलासपुर से आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया था.

उक्त व्यक्ति को बिलासपुर में क्वारंटाइन किया गया था और उन्हें उल्टी व दस्त की शिकायत थी. हालांकि बिलासपुर में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. रेफर होने के बाद उन्हें आईजीएमसी के ट्राइस वार्ड में रखा गया था और सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

अब ट्राइस वार्ड में हुई इस मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. लोगों में कोरोना को लेकर भारी डर का माहौल है, हालांकि व्यक्ति की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आना बाकि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details