शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल और शिक्षण संस्थान आईजीएमसी के ट्राइस वार्ड में एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई है. उक्त शख्स को शुक्रवार को ही बिलासपुर से गंभीर हालत में आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया था.
जानकारी के मुताबिक व्यक्ति को अस्पताल के ट्राइस वार्ड में भर्ती किया गया था. इसी बीच शुक्रवार देर रात व्यक्ति ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया. व्यक्ति की उम्र 42 साल थी, उनको शुक्रवार करीब दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर बिलासपुर से आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया था.