हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तबलीगी जमात से आया व्यक्ति बिलासपुर अस्पताल में भर्ती, गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई - corona cases in himachal

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में शुक्रवार शाम के समय एक व्यक्ति को संदिग्धता के आधार पर लाया गया है. यह व्यक्ति दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात में गया हुआ था. पुलिस ने सूचना के आधार पर गुरू के लाहौर से इस व्यक्ति को पकड़ा है.

corona suspect admitted at bilaspur hospital
बिलासपुर में तबलीगी जमात से आया व्यक्ति अस्पताल में भर्ती

By

Published : Apr 3, 2020, 8:32 PM IST

बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में शुक्रवार शाम के समय एक व्यक्ति को संदिग्धा के आधार पर लाया गया है. यह व्यक्ति दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात में गया हुआ था.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह व्यक्ति कोरोना वायरस के पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में भी था. जिसके चलते शुक्रवार पुलिस ने टीम ने हिमाचल और पंजाब की अंतिम सीमा गुरु का लाहौर से पकड़कर इसे जिला अस्पताल में लाया गया है.

हालांकि अभी तक व्यक्ति की तबीयत थोड़ी खराब बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह व्यक्ति के शनिवार को टेस्ट शिमला में जांच के लिए भेजे जाएंगे. उसके बाद ही व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि के बारे में कहा जा सकता है.

जानकारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति को गुरू का लाहौर से पुलिस की टीम ने पकड़ा है. पुलिस को गुप्त सूचना थी कि व्यक्ति यहां पर रह रहा है और कुछ समय पहले ही वह तबलीगी जमात से वापस आया है.

जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की बिलासपुर एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह का कहना है कि शनिवार को व्यक्ति के टेस्ट जांच के लिए भेजे जाएंगे. रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी जांच की जा सकती है.

पढ़ेंः प्रदेश सरकार का फैसला, स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे पैरामेडिकल स्टाफ के पद

ABOUT THE AUTHOR

...view details