बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में शुक्रवार शाम के समय एक व्यक्ति को संदिग्धा के आधार पर लाया गया है. यह व्यक्ति दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात में गया हुआ था.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह व्यक्ति कोरोना वायरस के पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में भी था. जिसके चलते शुक्रवार पुलिस ने टीम ने हिमाचल और पंजाब की अंतिम सीमा गुरु का लाहौर से पकड़कर इसे जिला अस्पताल में लाया गया है.
हालांकि अभी तक व्यक्ति की तबीयत थोड़ी खराब बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह व्यक्ति के शनिवार को टेस्ट शिमला में जांच के लिए भेजे जाएंगे. उसके बाद ही व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि के बारे में कहा जा सकता है.