बिलासपुर: एक तरफ जहां हिमाचल प्रदेश में फिर से कोविड-19 के बढते मामलों ने सरकार व लोगों की चिंता को बढा दिया है. वहीं, बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल के ओपीडी परिसर में कोविड-19 को लेकर सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
अस्पताल प्रबंधन के सुस्त रवैये के चलते ओपीडी परिसर में इन दिनों लोगों की अधिक भीड़ जुट रही है. जिससे न तो सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है और न ही अन्य बातों का ध्यान रखा जा रहा है और वहां पर कोई भी सुरक्षा कर्मी भी तैनात नहीं है. जिससे कोविड-19 का संक्रमण फैलने की आंशका बनी रहती है.
कोरोना मामलों में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि बिलासपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है. हालांकि बिलासपुर जिले में प्रशासन ने नो मास्क नो वर्क का फार्मूला भी लागू कर दिया है, लेकिन धरातल में यह नियम लागू होते नजर नहीं आ रहे हैं.