हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में हाईटेक गुमटी का निर्माण, आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर - बिलासपुर पुलिस

शहर में आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके इसके लिए बिलासपुर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. बिलासपुर बस स्टैंड (Bilaspur Bus Stand) के पास पुलिस की सुविधा के लिए हाईटेक गुमटी तैयार की जा रही है. इसमें 5 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पांच में से दो एएनपीआर कैमरे (NPR Camera) होंगे जबकि तीन सामान्य कैमरे होंगे.

Hi-Tech Stainless Steel Gumti in Bilaspur
बिलासपुर में हाईटेक गुमटी का निर्माण

By

Published : Jun 30, 2021, 4:48 PM IST

बिलासपुर: पंजाब से सटे बॉर्डर एरिया में आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके इसके लिए बिलासपुर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस ने बॉर्डर एरिया को हाई तकनीक सीसीटीवी कैमरों (hi tech cctv cameras) से लैस करने का निर्णय लिया है जिसके तहत एएनपीआर कैमरों (NPR Camera) के अलावा अन्य तकनीक लैस कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं. अभी तक जिले के चौक चैराहों पर 38 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, जबकि 39 कैमरे और लगाए जाएंगे. इसके लिए प्रक्रिया चल रही है. इन हाईटेक कैमरों के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

बिलासपुर में हाईटेक गुमटी का निर्माण

बिलासपुर मुख्यालय में कार्यरत डीएसपी (DSP Bilaspur) राजकुमार ने बताया कि बॉर्डर एरिया होने के कारण शहर के गुमटियों को भी हाईटेक बनाने की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में बिलासपुर बस स्टैंड (Bilaspur Bus Stand) के पास पुलिस की सुविधा के लिए हाईटेक गुमटी तैयार की जा रही है. इस गुमटी को स्टेनलेस स्टील से तैयार किया जा रहा है. इसमें 5 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पांच में से दो एएनपीआर कैमरे (NPR Camera) होंगे जबकि तीन सामान्य कैमरे होंगे. इनकी खासियत यह है कि यह कैमरे किसी भी वाहन की नंबर प्लेट को आसानी से कैमरे में कैद कर लेते हैं जिससे पुलिस को किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल वाहनों को ट्रेस करने में सहूलियत रहती है. गुमटी एक से दो हफ्ते में तैयार हो जाएगी.

स्टेनलेस स्टील की गुमटी

जानकारी के मुताबिक रोटरी क्लब बिलासपुर की ओर से पुलिस की सुविधा के लिए स्टेनलेस स्टील से युक्त गुमटी तैयार करवाई जा रही है. हिमाचल में इस पैटर्न की ऐसी पहली ही गुमटी होगी. स्टेनलेस स्टील युक्त इस गुमटी की कीमत साढ़े तीन लाख से चार लाख रुपए के करीब है. गुमटी में पुलिस के लिए कुर्सी भी स्टील की ही होगी.

ये भी पढ़ें:आधी रात को कारोबारी के घर पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, खनन माफिया से जुड़े हो सकते हैं तार

ये भी पढ़ें:हिमाचल HC ने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स कंपनियों को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details