बिलासपुरःविश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी में ग्लास ब्रिज रोमांच से भरपूर पैराग्लाइडिंग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक लिफ्ट सुविधा की कवायद शुरू हो गई है. उपायुक्त बिलासपुर रोहित जमवाल ने श्री नयना देवी में दल-बल सहित साइट का निरीक्षण किया. इस मौके पर रोप-वे कॉर्पोरेशन हिमाचल के एमडी अजय कुमार और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज शर्मा, मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम और मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी मौजूद रहे.
धार्मिक पर्यटन को दिया जा रहा बढ़ावा
उपायुक्त बिलासपुर रोहित जमवाल ने बताया कि विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले महीने मंदिर न्यास की बैठक में श्री नयना देवी को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने के लिए इन योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई थी. आज विभिन्न साइट का निरीक्षण भी किया गया.