बिलासपुरः पड़ोसी राज्यों में कोरोना के पॉजिटिव आ रहे मामलों के बाद हिमाचल सरकार ने विदेशी सैलानियों के हिमाचल आने पर रोक लगा दी है. इसके बाद पुलिस ने राज्य की सीमाओं पर नाके लगाकर पर्यटकों को वापिस भेजना शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम से पंजाब से जुडी सीमाओं चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवेपर कई स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस टीमें तैनात की गई हैं. गुरुवार देर शाम से शनिवार तक दर्जनों टूरिस्ट वाहनों को पुलिस ने वापिस भेजा है.
हालांकि जो हिमाचल के निवासी है जिनके पास बाहरी राज्यों की गाड़ियां है या किराए की गाड़ियों में हिमाचल आ रहे हैं, उन्हें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई मूल दस्तावेज दिखाने के बाद हिमाचल में प्रवेश करने दिया जा रहा है.