हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश की सीमाओं पर बढ़ी पुलिस की चौकसी, पर नहीं दिखी स्वास्थ्य विभाग की टीम - police check post in bilaspur

जनता कर्फ्यू की अधिसूचना के बाद भारी संख्या में हिमाचल के लोग बाहरी राज्यों से घर की ओर आ रहे हैं. ऐसे में जिला पुलिस ने राज्य की सीमाओं पर नाके लगाकर पर्यटकों को वापिस भेजना शुरू कर दिया है, लेकिन पुलिस नाके पर स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम मेडिकल चेकअप के लिए मौजूद नहीं दिखाई दी.

police check post in bilaspur
बिलासपुर में बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग

By

Published : Mar 21, 2020, 6:52 PM IST

बिलासपुरः पड़ोसी राज्यों में कोरोना के पॉजिटिव आ रहे मामलों के बाद हिमाचल सरकार ने विदेशी सैलानियों के हिमाचल आने पर रोक लगा दी है. इसके बाद पुलिस ने राज्य की सीमाओं पर नाके लगाकर पर्यटकों को वापिस भेजना शुरू कर दिया है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम से पंजाब से जुडी सीमाओं चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवेपर कई स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस टीमें तैनात की गई हैं. गुरुवार देर शाम से शनिवार तक दर्जनों टूरिस्ट वाहनों को पुलिस ने वापिस भेजा है.

वीडियो.

हालांकि जो हिमाचल के निवासी है जिनके पास बाहरी राज्यों की गाड़ियां है या किराए की गाड़ियों में हिमाचल आ रहे हैं, उन्हें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई मूल दस्तावेज दिखाने के बाद हिमाचल में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

बता दें कि प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस तो मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है, लेकिन सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम मेडिकल चेकअप के लिए मौजूद नहीं थी. जिस वजह से प्रदेश में बिना किसी मेडिकल चेकअप के हिमाचल के लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा है.

जनता कर्फ्यू की अधिसूचना के बाद भारी संख्या में हिमाचल के लोग बाहरी राज्यों से एचआरटीसी, पीआरटीसी, हरियाणा रोडवेज, निजी वाहनों और टैक्सियों से प्रदेश में लौट रहे हैं. इनमें से कोई कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति प्रदेश में प्रवेश कर सकता है.

पढ़ेंःभवारना की रागिनी ने छेड़ा जनसेवा का राग, इलाके में निशुल्क बांट रहीं मास्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details