बिलासपुर: सदर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने मल्यावर, ननावां, कुहमझवाड़, हवाण, चलेहली, हरलोग व रोहिन पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान युवा नेता ने लोगों से बातचीत की और हालातों का जायजा भी लिया.
इस मौके पर आशीष ठाकुर ने आम जनता से अनुरोध किया कि वह सरकार के दिश-निर्देशों का पालन करें और अपने घरों पर रहें. युवा नेता ने जनता से आह्वान किया कि वह अपने आस-पड़ोस में सफाई का विशेष ध्यान रखें.
युवा नेता ने सक्षम परिवारों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में वह सुनिश्चित करें कि उनके पड़ोस में कोई परिवार भूखा न सोये. आशीष ठाकुर और उनके सहयोगियों ने उक्त पंचायतों के 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन और मास्क वितरित किए.
आशीष ने लोगों को आश्वस्त किया है कि वह इस आपदा की घड़ी में जनता के साथ खड़े हैं और उन्हें अगर किसी भी तरह की आवश्यकता रहेगी तो वो हर संभव मदद करने का तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:IGMC के डॉक्टर साद रिजवी ने जमातियों से की ये अपील, कुरान शरीफ का भी किया जिक्र