हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद चुनाव में लहराएगा कांग्रेस का परचमः बंबर ठाकुर - कमलेंद्र कश्यप

सोमवार को नामाकंन के अंतिम दिन भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस ने भी 11 वार्डाें पर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर नामाकंन भरा. बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर नगर परिषद में कांग्रेस का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Congress will win in city council elections said bambar thakur
नगर परिषद चुनाव में लहराएगा कांग्रेस का परचमः बंबर ठाकुर

By

Published : Dec 28, 2020, 9:19 PM IST

बिलासपुरःनगर परिषद के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है. सोमवार को नामाकंन के अंतिम दिन भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी 11 वार्डाें नामाकंन भरकर नगर परिषद चुनावों के लिए ताल ठोक दी है.

कांग्रेस ने इन चेहरों पर दिखाया विश्वास

ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष देशराज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर एक से अल्का देवी, वार्ड नंबर 2 से सीमा देवी, वार्ड नंबर 3 से वीरदीन, वार्ड नंबर 4 से शालिनी शर्मा, वार्ड नंबर 5 से शिप्रा गौतम, वार्ड नंबर 6 से अजय कुमार गिल, वार्ड नंबर 7 से मीरा भोगल, वार्ड नंबर 8 से रजनी देवी, वार्ड नंबर 9 से ज्योति, वार्ड नंबर 10 से मनोज पिल्लई और वार्ड नंबर 11 से नवीन वर्मा कांग्रेस के योद्धा रहेंगे.

नगर परिषद में लहराएगा कांग्रेस का परचमः बंबर ठाकुर

बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बताया कि बिलासपुर नगर परिषद में कांग्रेस का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर अपनों ने भीतरघात नहीं किया तो वे जरूर परंपरा को कायम रखते हुए विजयी पताका फहराने में कामयाब होंगे.

ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर नगर परिषद में हमेशा कांग्रेस का विजयी रथ आगे बढ़ता रहा है. कांग्रेस ने बिलासपुर नगर में लोगों के हर कार्य और सरकार की हर योजना का लाभ दिया है. एक बार फिर जनता कांग्रेस पर विश्वास करेगी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को बहुमत से जीत भी दर्ज करवाएगी.

कांग्रेस में अब नहीं पुरानी बातः कमलेंद्र कश्यप

बिलासपुर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके कमलेंद्र कश्यप ने कहा कि कांग्रेस में उन्हें कभी वह पहचान नहीं मिली, जिसके वे हकदार थे. बिना किसी नेता का नाम लिए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब वह बात और नियमों की दृढ़ता नहीं रही जिसकी बातें वे अपने बुजुर्गों से सुना करते थे. उनके मन में समाज की सेवा करने की जो भावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details