हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राम लाल ठाकुर बोले- देश में हो रही लोकतंत्र की हत्या, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना गलत - Ram Lal Thakur targeted the Modi government

पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द किए जाने को निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया है. (Ram Lal Thakur targeted the Modi government) (Congress protest in Bilaspur)

Ram Lal Thakur targeted the BJP
Ram Lal Thakur targeted the BJP

By

Published : Mar 28, 2023, 1:10 PM IST

बिलासपुर:कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस जगह जगह प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार दादागिरी कर रही है. बीते कल सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी स्वारघाट तथा सब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुखाला ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विकास ठाकुर भी मौजूद थे.

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

'राहुल गांधी की सदस्यता भंग करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण': इस दौरान पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का जो लोकतंत्र विरोधी रवैया है वो कांग्रेस पार्टी को कतई मंजूर नहीं है. राहुल गांधी की संसद की सदस्यता भंग करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस तरह का फैसला ये दर्शाता है कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. देश के संविधान की गरिमा को चोट पहुंची है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ देश के मुद्दों को उठा रहे थे. अडानी घोटाले पर बोलने के लिए उनकी सदस्यता को रद्द करना निंदनीय है.

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ धरना

'कॉरपोरेट माफिया के पीछे केंद्र सरकार खड़ी': वहीं, स्वारघाट में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विकास ठाकुर ने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार ने देश को तबाही के कगार कर खड़ा कर दिया. अडानी जैसे कॉरपोरेट माफिया के पीछे सरकार खड़ी है और देश का सारा का सारा धन अडानी को लूटा दिया गया है. यदि कोई इस घोटाले के लिए आवाज उठाता है तो उसकी संसद से सदस्यता रद्द करवा दी जाती है या फिर उसके पीछे ईडी या फिर सीबीआई लगा दी जाती है.

ये भी पढ़ें:कर्मचारियों को जयराम ठाकुर की नसीहत, बोले- सरकारें आती जाती हैं, किसी पार्टी का होकर न करें काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details