घुमारवीं/बिलासपुर:देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. घुमारवीं में भी युवा कांग्रेस ने महंगाई का विरोध करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता की अध्यक्षता में घुमारवीं शहर के साथ लगते क्षेत्र नसवाल के पेट्रोल पंप पर दुखी मन से केक काटकर केंद्र सरकार को महंगाई की बधाई दी है. यह केक देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए पार होने पर काटा गया है.
केक काटकर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
रजनीश मेहता ने कहा कि पेट्रोल पंप पर केक काटने का मकसद यह था कि 2014 में जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी थी तो नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे. उस समय उनका एक ही नारा था कि 'सबका साथ सबका विकास' और आज उसी नारे को बुलंद करते हुए पूरे देश का विकास पेट्रोल-डीजल रसोई गैस व अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ाकर हो रहा है. उन्होंने कहा इस सरकार को जुमलेबाजी में महारत हासिल है. सरकार ने लोगों को सपने दिखाए थे कि हर वस्तु सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी. आलम यह है कि हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर महंगाई प्रतिदिन रिकॉर्ड बना रही है.
बढ़ती महंगाई से जनता परेशान
युवा कांग्रेस के महासचिव ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेल और अन्य खाद्य पदार्थों में वृद्धि होने से गरीब के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है. युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि गलत नीतियों के कारण पूरे देश व प्रदेश में महंगाई बेलगाम हो गई है. लगातार निरंतर पेट्रोल-डीजल रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है.