हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनोखा विरोध: केक काटकर युवा कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी - युवा कांग्रेस के महासचिव

महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने घुमारवीं में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया है. युवा कांग्रेस ने देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार पहुंचने पर दुखी मन से केक काटकर सरकार को महंगाई की बधाई दी है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम जल्द कम नहीं करने पर युवा कांग्रेस ने सरकार को आनेवाले दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

Congress protest against inflation in Ghumarwin
घुमारवीं में केक काटकर युवा कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन.

By

Published : Jul 5, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 4:40 PM IST

घुमारवीं/बिलासपुर:देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. घुमारवीं में भी युवा कांग्रेस ने महंगाई का विरोध करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता की अध्यक्षता में घुमारवीं शहर के साथ लगते क्षेत्र नसवाल के पेट्रोल पंप पर दुखी मन से केक काटकर केंद्र सरकार को महंगाई की बधाई दी है. यह केक देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए पार होने पर काटा गया है.

केक काटकर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रजनीश मेहता ने कहा कि पेट्रोल पंप पर केक काटने का मकसद यह था कि 2014 में जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी थी तो नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे. उस समय उनका एक ही नारा था कि 'सबका साथ सबका विकास' और आज उसी नारे को बुलंद करते हुए पूरे देश का विकास पेट्रोल-डीजल रसोई गैस व अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ाकर हो रहा है. उन्होंने कहा इस सरकार को जुमलेबाजी में महारत हासिल है. सरकार ने लोगों को सपने दिखाए थे कि हर वस्तु सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी. आलम यह है कि हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर महंगाई प्रतिदिन रिकॉर्ड बना रही है.

बढ़ती महंगाई से जनता परेशान

युवा कांग्रेस के महासचिव ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेल और अन्य खाद्य पदार्थों में वृद्धि होने से गरीब के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है. युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि गलत नीतियों के कारण पूरे देश व प्रदेश में महंगाई बेलगाम हो गई है. लगातार निरंतर पेट्रोल-डीजल रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है.

देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं, हिमाचल कि किन्नौर जिले में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब है. 2 दिन पहले घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर भारी बढ़ोतरी की गई है, जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा व्यावसायिक सिलेंडर 82 रुपए तक महंगा किया गया है.

युवा कांग्रेस की सरकार को चेतावनी

रजनीश मेहता ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 931 रुपए तक पहुंच गई है और व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत 1705 रुपए हो गई है. 5 साल पहले केंद्र सरकार की ओर से बीपीएल और जरूरतमंदों के लिए उज्ज्वला गैस योजना शुरू की थी जो आज बंद होने के कगार पर दिखाई दे रही है, जिन गरीब लोगों ने उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन प्राप्त किए थे उनमें से 80 फीसदी लोग बढ़ती हुई गैस सिलेंडर की कीमतों के कारण रिफिल नहीं करा रहे हैं. रजनीश मेहता ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम अगर जल्द कम नहीं किए गए तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ये भी पढ़ें:युवा कांग्रेस यंग ब्रिगेड का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, सिलेंडर की अर्थी निकालकर सरकार को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें:बढ़ती महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरेगी कांग्रेस, 7 से 17 जुलाई तक आयोजित होंगे आक्रोश प्रदर्शन

Last Updated : Jul 5, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details