हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

झंडूता में कांग्रेस ने शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, 2 मिनट के लिए रखा

लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी पर शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखा. इसके बाद शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया.

झंडूता कांग्रेस
झंडूता में कांग्रेस ने शहीद हुए जवानों को पुष्प चढ़ा कर दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 26, 2020, 8:20 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 10:03 AM IST

बिलासपुर:लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झंडूत्ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश चंदेल ने की. इस दौरान गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के साथ शहीद जगदीश चंदेल को पुष्प चक्र अर्पित कर याद किया गया. इस दौरान शहीद जगदीश चंदेल की पत्नी सुनीता और बेटी शिल्पा चंदेल भी उपस्थित थीं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी पर शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखा. इसके बाद शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया. इस मौके पर झंडूत्ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश चंदेल ने कहा कि इसी पंचायत के परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार ने कारगिल की लड़ाई लड़ी है. यह पंचायत शहीदों से भारी पड़ी है. इस मौके पर पूर्व विधायक वीरू राम भी मौजूद रहे.

बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. वहीं पूरा देश गलवान में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है.

गलवान घाटी में हुआ हिंसक झड़प के बाद कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है कि सीमा पर जवानों के पास हथियार क्यों नहीं दिए गए थे. जवानों को लड़ने के लिए खाली हाथ क्यों भेजा गया था.

ये भी पढ़ें:निजी स्कूल नहीं वसूल पाएंगे मनमर्जी की फीस, शिमला के इन स्कूलों पर हो सकती कार्रवाई

Last Updated : Jul 6, 2020, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details