हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घुमारवीं SDM कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर जताया रोष

राशन चोरी घोटाले में पुख्ता प्रमाण होने के बावजूद भी भाजपा से जुड़े लोगों को बचाने के मामले को दबाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घुमारवीं SDM कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 2, 2019, 3:22 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी की अगुवाई में रोष रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. दरअसल राशन चोरी घोटाले में पुख्ता प्रमाण होने के बावजूद भी भाजपा से जुड़े लोगों को बचाने के मामले को दबाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वीडियो

ये भी पढ़ेें: NH-5 पर अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, 2 की हालत गंभीर

राजेश धर्माणी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर नैना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर ने विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रश्न किए थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनका कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

राजेश धर्माणी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शीघ्र राशन चोरी घोटाले की न्यायायिक जांच करवाई जाए, उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details