हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामलाल ठाकुर ने नई शिक्षा नीति पर साधा निशाना, कहा- सिर्फ अमीर तबका ले पाएगा उच्च शिक्षा - news education policy of india

कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने केंद्र सरकार पर नई शिक्षा नीति को लेकर निशाना साधा है. रामलाल ठाकुर ने कहा नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट पढ़ कर लगता है कि अब शिक्षा जगत में अनुसंधान व रिसर्च का का अध्ययन केवल वही लोग कर पाएंगे जिनके पास माकूल धन होगा. मध्यम वर्गीय व निम्न वर्गीय परिवरों के बच्चों को धन की कमी के चलते अपनी शिक्षा स्नातक स्तर तक ही समाप्त करनी पड़ेगी.

ram lal thakur
ram lal thakur

By

Published : Jul 31, 2020, 10:17 PM IST

बिलासपुर:कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने केंद्र सरकार पर नई शिक्षा नीति को लेकर निशाना साधा है. रामलाल ठाकुर ने कहा नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट पढ़ कर लगता है कि अब शिक्षा जगत में अनुसंधान व रिसर्च का का अध्ययन केवल वही लोग कर पाएंगे जिनके पास माकूल धन होगा. मध्यम वर्गीय व निम्न वर्गीय परिवरों के बच्चों को धन की कमी के चलते अपनी शिक्षा स्नातक स्तर तक ही समाप्त करनी पड़ेगी.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि इस नई शिक्षा नीति को पढ़ कर इस लगता है कि अब शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय भी एक कॉरपोरेट कंपनी की तरह काम करगें. इन विश्विद्यालयों को जो स्वायत्ता प्रदान करने की बात की गई है वह इनकी निजी पूंजी पर निर्भर करेगी, क्योंकि सरकार जो शिक्षा के क्षेत्र में विश्विद्यालयों को अनुदान देती थी. वह स्वायत्तता देने के नाम पर बंद किया जा रहा है.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि अब पैसों को लेकर इन विश्विद्यालयों में प्रतिस्पर्धा केंद्र सरकार करवाने जा रही है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व में यूपीए की सरकार ने "राइट टू एडुक्शन" शिक्षा का अधिकार दिया था, तो अभी भी देश मे दो करोड़ बच्चे ऐसे हैं जो शिक्षा से वंचित है. रामलाल ठाकुर ने कहा शिक्षा नीति सर्व व्यापक होनी चाहिए, लेकिन यह सिर्फ धन व्यापक नजर आ रही है.

इस शिक्षा नीति में जहां पर विश्व के 100 विश्विद्यालयों को भारत मे लाने की बात की गई है. वहां पर भारत के जो उच्च शिक्षण संस्थान है, उनके अंदर भी हीन भावना को जन्म दिया जाएगा क्योंकि जो विश्विद्यालय अनुसंधान व रिसर्च करवाएंगे. वह छात्रों से फीस के नाम पर मोटी कमाई करेंगे और जो अन्य विश्विद्यालय व महाविद्यलयों में छात्र शिक्षा ग्रहण करेंगे तो स्वाभिक हैं कि उनमें हीन भावना जन्म लेगी जोकि गलत दिशा में देश को लेकर जाएगी.

रामलाल ठाकुर ने देश के बजट का 6 प्रतिशत शिक्षा बजट पर खर्च करने की बात कही जाती रही है जबकि केवल मनमोहन सिंह की सरकार में कुल बजट का 4.5 प्रतिशत ही शिक्षा पर खर्च किया गया है और वर्तमान केंद्र बाकी सरकार कुल बजट का शिक्षा बजट पर 1.5 प्रतिशत भी खर्च नहीं दे पा रही है. ऐसे में ऐसी शिक्षा नीति देश मे लाना बड़ा संशय खड़ा करता है.

इस शिक्षा नीति में शिक्षा के अधिकार व मिड डे मील जैसी योजनाओं का क्या भविष्य होगा यह भी ठीक से तय नहीं हो पाया है. इसके अलावा इस नई शिक्षा नीति में शिक्षकों के भविष्य पर भी कई तरह के प्रश्न चिन्ह लग गए हैं.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि यदि सच पूछा जाए तो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक अत्यधिक विनियमित और कमजोर वित्त पोषित शैक्षिक मॉडल की सिफारिश करती है जो लोगों की जेबों पर भारी पड़ेगी. यह नीति या तो भ्रमित करती है या इसमें यह नहीं बताया गया है कि इसमें उल्लिखित सुधार कैसे किए जाएंगे.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट यह नहीं बताता की इसका क्रियान्वयन कैसे होगा और जिन शिक्षा सुधारों को लागू किये जाने की बात है, उनका क्या प्रारूप होगा यह भी तय नहीं है. यह नीति या तो इन मुद्दों पर चुप है या भ्रमित करती है. यह नीति छात्रों में खेल कूद की गतिविधियों पर बिल्कुल मौन है और यह नीति सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के सरकार के दायित्व से बचने का प्रयास है.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि यह शिक्षा नीति एक तरह तो शिक्षा में पूरी तरह से निजी क्षेत्र में झोंकने की तरह इशारा करती है और दूसरी तरफ 3 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में नए सब्ज बाग दिखने की भी कोशिश करती है. रामलाल ठाकुर ने कहा की इस शिक्षा नीति में बच्चों की आरंभिक भाषा प्रादेशिक हो, मातृ भाषा हो वह स्वागत योग्य फैसला है, लेकिन इस सूचना व तकनीक और वैश्वीकरण व उदारवाद दौर में वैश्विक भाषा की प्रासंगिकता को भी नहीं नकारा जा सकता है.

शेष राम लाल ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति अब सामने है मेरा अनुरोध देश और प्रदेश के बुद्धिजीवी वर्ग से भी है वह भी इस नीति का आकलन किसी विशेष विचारधार से ऊपर उठ कर करें और इस पर एक व्यापक बहस भी होनी चाहिए.

पढ़ें:युवाओं ने रोजगार छीनने पर अपनाया स्वरोजगार, जंगल में खोली पकौड़े दुकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details