बिलासपुर: कांग्रेस विधायक श्री नयना देवी जी ने रामलाल ठाकुर ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री पर कीरतपुर नेरचौक फोरलेन हाईवे को लेकर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के रवैये को लेकर कड़े शब्दों में निंदा है.
कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस फोर लेन रोड के कार्यों को लेकर विधानसभा में बयान दिया था और कहा था कि जिन ठेकेदारों व लोगों की बकाया राशियों का भुगतान नहीं किया गया है.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि उनका भुगतान शीघ्रता से करवाया जाए और जब केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए थे, तो उनके सामने भी बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया गया था, लेकिन आज ना नेशनल हाईवे वे अथॉरिटी को मुख्यमंत्री के की ओर से दिए गए बयान से कोई सरोकार है और न ही देश के केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आश्वासन की चिंता है.
कीरतपुर नेरचौक फोरलेन एक्सप्रेसवे एक बहुत बड़ा घोटाला
रामलाल ठाकुर ने कहा कि अब स्थिति यह है कि जिस कंपनी को इस फोरलेन बनाने का ठेका कीरतपुर से कैंची मोड़ टनल तक मिला है. वह कंपनी भी पूर्व में काम कर गई आईएलएंडएफएस के पदचिन्हों पर ही चल रही है.
इस कंपनी ने भी इस रोड बनाने का काम छोटे-छोटे ठेकेदारों को दे दिया है या आगे सबलेट कर दिया है और हो यह रहा है कि उन छोटे-छोटे ठेकेदारों को भी उनके कामों का भुगतान नहीं हो पा रहा है और नहीं ही हमे इस फोरलेन प्रोजेक्ट को पूरा होने की कोई सम्भावना दिखाई दे रही है. रामलाल ठाकुर ने कहा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन एक्सप्रेस सड़क में बहुत बड़ी वित्तिय धांधलियां भी हुई हैं, उनकी सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए.
करीब 120 करोड़ के लगभग ठेकेदारों व वहां कार्यरत लोगों की तनख्वाहें देनी बाकी
इस फोरलेन रोड को बनाने वाली कंपनी ने तो अपने आप को तो दिवालिया घोषित कर दीया, लेकिन हमारे एक अनुमान के मुताबिक अभी भी करीब 120 करोड़ के लगभग ठेकेदारों व वहां कार्यरत लोगों की तनख्वाहें देनी बाकी है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि जिस प्रोजेक्ट की शुरुआती लागत और पूरे होने तक कि लागत में दुगनी राशि का फर्क आ जाए तो समझ जाओ की बहुत बड़ी वित्तिय धांधलियां की गई है.