बिलासपुरःनैना देवी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है. वहीं, प्रदेश भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.
परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में रामलाल ठाकुर ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की एडवाइजरी के तहत प्रदेश में मनाए जाने वाले सभी मेलों को स्थगित कर दिया है. स्कूलों और कॉलेजों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां कर दी हैं. वहीं, दूसरी ओर पांवटा साहिब में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हो रही है.
भाजपा कार्यसमिति की बैठक पर सवाल
रामलाल ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि कि क्या भाजपा ने अपने इर्द-गिर्द लक्ष्मण रेखा खींच दी है कि उसके कार्यकर्ताओं या फिर पदाधिकारियों को कोरोना नहीं होगा. प्रदेश सरकार व भाजपा को कोरोना वायरस को हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसे लेकर उठाए गए निर्देशों पर स्वयं भी अमल करना चाहिए. अमेरिका जैसे देश ने कोरोना को लेकर इमरजेंसी घोषित कर दी है. रामलाल ठाकुर ने स्पष्ट किया कि वे इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते हैं. इस महामारी से बचने के लिए सभी को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए.
प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच पर उठाया सवाल
उन्होंने कहा कि गत दिनों देश में रंगों का त्योहार होली मनाया गया. प्रदेश में काम करने वाले बिहार, राजस्थान व उत्तर-प्रदेश आदि के लोग इस त्योहार को मनाने के लिए अपने गांव गए थे. अब त्योहार खत्म होने के बाद मजदूर वापस हिमाचल लौट रहे हैं. रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार से जानना चाहा कि क्या इन प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच करने के आदेश दिए हैं या नहीं? उन्होंने प्रदेश सरकार से अपने घरों से वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य जांच करवाए जाने की मांग की है.