बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार बाजार बंद रहने से सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि श्रद्धालुओं का पहुंचने का क्रम जारी है. सरकार और प्रशासन के फैसले से दुकानदार नाखुश हैं. सरकार के इस फैसले का नैना देवी विधायक रामलाल ठाकुर ने भी विरोध किया.
नैणा देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि रविवार को बाहरी राज्यों व अन्य कई क्षेत्रों के लोग छुट्टी होने के कारण प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में आते हैं. जिससे श्रृद्धालुओं को खाने पीने तक की वस्तुएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सरकार अपने निर्णय के ऊपर पुर्नविचार करना चाहिए.
रविवार को ही आते हैं सबसे ज्यादा श्रद्धालु
दुकानदारों का कहना है कि पूरे सप्ताह में इन धार्मिक स्थलों पर मात्र रविवार के दिन ही श्रद्धालुओं का तांता लगता है. और रविवार के दिन अगर दुकानें बंद रहेगी, तो अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे करेंगे.