हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'तलवाड़ा में चिट्टा तस्करों को है भाजपा का संरक्षण, आवाज उठाने पर मिल रही धमकियां' - Bumber Thakur on chitta smuggler

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने बीते दिन चिट्टा तस्करों द्वारा पुलिस आरक्षी पर किए हमले पर भाजपा को घेरा और कहा कि भाजपा के संरक्षण की वजह से ही आज नशा तस्कर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी की अगर जल्द फरार आरोपी को नहीं पकड़ा गया तो वह प्रदर्शन करेंगे. (Bumber Thakur on chitta smuggler) (chitta smuggler attack on police constable in Talwara)

Congress leader Bumber Thakur
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर

By

Published : Jan 11, 2023, 3:53 PM IST

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर

बिलासपुर:तलवाड़ा क्षेत्र में चिट्टा तस्कर द्वारा पिछले दिन पुलिस कर्मी पर तेजधार हथियार से वार कर फरार होने के मामले पर बिलासपुर सदर हलके के पूर्व विधायक एवं कांगेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बंबर ठाकुर ने कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि यह तस्कर भाजपा से संबंधित है. उनका आरोप है कि उसे सदर विधायक का संरक्षण प्राप्त है, जिससे ऐसे लोगों के हौसले इस तरह बुलंद हो गए हैं कि वे किसी भी वारदात को अंजाम देने से भय नहीं खाते. (Bumber Thakur on chitta smuggler)

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बताया कि यही नहीं, उन्हें भी जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी है कि यदि अगले दो दिन के अंदर फरार हुए आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे नहीं धकेला गया तो वे बिलासपुर शहर में भाजपा नेताओं के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे. बंबर ठाकुर ने कहा कि जिस आरोपी ने पुलिस कर्मी पर तेजधार हथियार से वार किया है उन्होंने चुनाव के समय बीजेपी के पक्ष में कार्य किया. (chitta smuggler attack on police in Talwara)

बंबर ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि हालांकि सदर विधायक चुनाव के दौरान बड़े-बड़े दावे करते रहे कि वे जीतने के बाद बिलासपुर में चिट्टे का पूरी तरह से खात्मा करेंगे, लेकिन क्या ऐसा हो पाया? चिट्टा तस्करी तो नहीं रुकी, लेकिन भाजपा से संबंधित लोगों ने नशा कारोबार बढ़ा दिया है. बंबर ठाकुर ने बताया कि चिट्टा तस्कर उन्हें भी जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. यही नहीं, उनकी गाड़ी में नशीले पदार्थ रखवाकर फंसाए जाने की भी साजिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों को किसी का भय नहीं रह गया है.

पिछले दिन पुलिस कर्मी पर हमला करना शर्मनाक है. इस पर सदर विधायक का कोई भी बयान अभी तक नहीं आया है. जो यह दर्शाता है कि विधायक का ऐसे लोगों को पूरा संरक्षण प्राप्त है. लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि अब राज्य में कांग्रेस की सरकार है और नशा कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि सही मायने में भाजपा नेताओं की नीयत साफ है कि तो जख्मी हुए पुलिस कर्मी के समर्थन में आगे आएं और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन से गुजारिश करें. अन्यथा यही समझा जाएगा कि ऐसे लोगों को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है.

ये भी पढ़ें:Army Vehicle Accident in Kupwara Jammu: खाई में गिरा सेना का वाहन, हिमाचल के दो जवान शहीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details