बिलासपुर:बिलासपुर सदर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इशारों पर चुनाव प्रभावित करवाया गया है. नड्डा ने अपनी इज्जत बचाने के लिए कर्मचारियों के वोट बिलासपुर सदर में रिजेक्ट करवाए हैं. यह बात कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कही है. चुनावों के परिणाम आने के बाद जब बंबर ठाकुर की जीत नहीं हुई तो उन्होंने मीडिया के समक्ष आकर ये आरोप जेपी नड्डा पर लगाए. बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर सदर में 470 कर्मचारियों के वोट रिजेक्ट किए गए. यह वोट पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के खाते में थे, लेकिन जेपी नड्डा ने अपनी साख को बचाने के लिए यह गंदी राजनीति की है. जिसका वह जल्द ही जवाब देंगे.
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस सारे मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. इस सारे मामले की अब हाईकोर्ट में जांच करवाई जाएगी. बंबर ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा ने सदर में धन, बल का पूरा जोर लगाया, ताकि त्रिलोक जम्वाल के जरिए सदर में उनकी इज्जत बच पाए. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा ने पूरी तरह से धांधली की हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने वहां मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारियों से भी की, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.(Bilaspur Sadar election result)(Bumber Thakur on JP Nadda).