बिलासपुर: युवा कांग्रेस बिलासपुर ने आज घुमारवीं के गांधी चौक पर चीन का पुतला जलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार से चीन के प्रति कड़े कदम उठाने की मांग की है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी ने कहा की चीन सीमा विवाद पर तनाव व युद्ध की स्थिति किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर डी- एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों की झड़प होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
राजेश धर्माणी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह इस मसले पर सख्त रुख अख्तियार करें. साथ ही चीन से आयात और निर्यात दोनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाएं. उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर संकट आने पर प्रदेश के जांबाज वीरों ने अपनी शहादत देकर फौलादी हौसलों से देश को रूबरू करवाया है. भारत चीन सीमा पर शुरू हुए संघर्ष में भोरंज के 21 साल के जांबाज योद्धा अंकुश ठाकुर ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए देश के लिए शहादत देकर हिमाचली वीरता को साबित किया है.